{"_id":"696e87c8fd5045efe30a901f","slug":"five-members-of-an-inter-district-gang-of-thieves-arrested-three-theft-cases-solved-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-144679-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: अंतरजनपदीय चोर गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार, चोरी के तीन मामलों का पर्दाफाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: अंतरजनपदीय चोर गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार, चोरी के तीन मामलों का पर्दाफाश
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
पकड़े गए अंतरजनपदीय चोर के साथ पत्रकार वार्ता करते एसपी-स्रोत पुलिस
विज्ञापन
संतकबीरनगर। एसओजी, सर्विलांस व बखिरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को अंतरजनपदीय चोर गैंग के पांच गुर्गे गिरफ्तार किए गए। उनके पास से चोरी के लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व 75,200 रुपये बरामद कर पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों के पर्दाफाश का दावा किया। एसपी संदीप कुमार मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में घटनाओं का अनावरण किया। उन्होंने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की।
एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए एसओजी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा सतीश कुमार सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम को लगाया गया था। टीम ने 19 जनवरी को बौरव्यास-सहजनवा-बखिरा मार्ग से बलजीत यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा, प्रिंस मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर, महेंद्र कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जिला कुशीनगर, रवि निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा को गिरफ्तार किया। फारूख मोहम्मद शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली महाराष्ट्र स्थानीय पता कस्बा सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से व निशानदेही पर ब्रेसलेट, दो अंगूठी, दो लाॅकेट, एक टप्स, दो गला हुआ सोने का चिपड़ पीली धातु, एक जोड़ी पायल, 75,200 रुपये और एक देसी तमंचा 12 बोर व एक कारतूस बरामद किया गया। अवैध देसी तमंचा और कारतूस के मामले में बखिरा थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। विधिक कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने आरोपियों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गैंग लीडर बालजीत के खिलाफ गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले में पांच एवं प्रिंस के खिलाफ गोरखपुर, बस्ती और संतकबीरनगर जिले में आठ अभियोग पंजीकृत पाए गए।
-
इन मामलों का हुआ पर्दाफाश
केस एक
नगर पंचायत बखिरा के लेडुआ-महुआ उत्तरी मंगल बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी शिवकुमारी ने 17 दिसंबर 2025 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार उनका दो मंजिला मकान है। दूसरी मंजिल पर किराएदार रंगीलाल पिछले चार माह से सपरिवार रहते हैं। उनका नाती अंकित गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है। 7 नवंबर 2025 को वह अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गईं। वह एक दिसंबर 2025 को नाती अंकित घर गया तो देखा कि दरवाजे की कुंडियां टूटी पड़ी थीं। बक्से में रखे आभूषण व 5,000 रुपये गायब थे। घर के बाहर से दरवाजा बंद था। सूचना पाकर घर आई और घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने किराएदार रंगीलाल के खिलाफ शक जताया था। केस दर्जकर पुलिस विवेचना कर रही थी।
-
केस दो
पीड़ित अविनाश तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड नंबर 3 बूंदीपार थाना बखिरा ने प्रार्थना पत्र दिया था कि वह परिवार के साथ नीम करौली दर्शन के लिए 28 दिसंबर 2025 को गए थे। जब 31 दिसंबर को सुबह आए तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अंदर के सभी कमरों के दरवाजे की कुंडियां टूटी थीं। अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे आभूषण व 1,23,000 रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
-
केस तीन
पीड़ित इसहाक अली निवासी नगर पंचायत बेलहरकला ने थाने में तहरीर दी थी कि 7 जनवरी की रात में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर चोर आभूषण व 15,000 रुपये उठा ले गए थे। घटना के समय वह अपनी बहू को इलाज के लिए बखिरा क्षेत्र के हरदी स्थित अस्पताल ले गए थे। उनके घर पर कोई नहीं था। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।
-
मौज मस्ती में उड़ाते थे चोरी में मिले रुपये, फरवरी में होनी है गैंग लीडर की शादी
एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका एक गैंग है। बलजीत यादव गैंग लीडर है। वे बाइक से घूमकर बंद पड़े मकान की रेकी कर चिह्नित करते हैं और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उससे मिले धन को आपस में बांट लेते हैं। उन लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत लग गई है। उन लोगों ने ही चोरी की तीनों वारदात को अंजाम दिया था। इसमें जेवरात के साथ ही अच्छी खासी रकम मिली थी। कुछ जेवरात गलवा दिए थे। हीरे के क्रिस्टल वाले कुछ जेवरात नहीं गलवाए थे। रुपये को आपस में बांट लिया था। कुछ जेवरात राहगीरों को मजबूरी बताकर बेच दिया था।
आरोपियों ने बताया कि कुछ जेवरात सहजनवा कस्बे में सोना गलाने वाले फारूख मोहम्मद शिकलगार को दिया था। उसके एवज में बलजीत ने एक अंगूठी दी थी। गैंग लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी है। अपनी शादी को भव्य बनाने व पत्नी को सोने के आभूषण देने के लिए उसने गैंग बनाया था। उसमें सबकाे अलग-अलग काम सौंपा गया था। आरोपी प्रिंस मिश्रा, महेंद्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी करते थे। खासकर, एकांत में बने बड़े मकानों को निशाना बनाते थे। प्रिंस व महेंद्र घर में घुस कर चोरी करते थे और रवि निषाद दूर से बाइक लेकर जाने आने वालों पर नजर रखता था। एसपी ने बताया कि चोरी की वारदात में प्रयुक्त बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
Trending Videos
एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए एसओजी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा सतीश कुमार सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम को लगाया गया था। टीम ने 19 जनवरी को बौरव्यास-सहजनवा-बखिरा मार्ग से बलजीत यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा, प्रिंस मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर, महेंद्र कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जिला कुशीनगर, रवि निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा को गिरफ्तार किया। फारूख मोहम्मद शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली महाराष्ट्र स्थानीय पता कस्बा सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके पास से व निशानदेही पर ब्रेसलेट, दो अंगूठी, दो लाॅकेट, एक टप्स, दो गला हुआ सोने का चिपड़ पीली धातु, एक जोड़ी पायल, 75,200 रुपये और एक देसी तमंचा 12 बोर व एक कारतूस बरामद किया गया। अवैध देसी तमंचा और कारतूस के मामले में बखिरा थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। विधिक कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने आरोपियों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गैंग लीडर बालजीत के खिलाफ गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले में पांच एवं प्रिंस के खिलाफ गोरखपुर, बस्ती और संतकबीरनगर जिले में आठ अभियोग पंजीकृत पाए गए।
-
इन मामलों का हुआ पर्दाफाश
केस एक
नगर पंचायत बखिरा के लेडुआ-महुआ उत्तरी मंगल बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी शिवकुमारी ने 17 दिसंबर 2025 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार उनका दो मंजिला मकान है। दूसरी मंजिल पर किराएदार रंगीलाल पिछले चार माह से सपरिवार रहते हैं। उनका नाती अंकित गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है। 7 नवंबर 2025 को वह अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गईं। वह एक दिसंबर 2025 को नाती अंकित घर गया तो देखा कि दरवाजे की कुंडियां टूटी पड़ी थीं। बक्से में रखे आभूषण व 5,000 रुपये गायब थे। घर के बाहर से दरवाजा बंद था। सूचना पाकर घर आई और घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने किराएदार रंगीलाल के खिलाफ शक जताया था। केस दर्जकर पुलिस विवेचना कर रही थी।
-
केस दो
पीड़ित अविनाश तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड नंबर 3 बूंदीपार थाना बखिरा ने प्रार्थना पत्र दिया था कि वह परिवार के साथ नीम करौली दर्शन के लिए 28 दिसंबर 2025 को गए थे। जब 31 दिसंबर को सुबह आए तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अंदर के सभी कमरों के दरवाजे की कुंडियां टूटी थीं। अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे आभूषण व 1,23,000 रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
-
केस तीन
पीड़ित इसहाक अली निवासी नगर पंचायत बेलहरकला ने थाने में तहरीर दी थी कि 7 जनवरी की रात में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर चोर आभूषण व 15,000 रुपये उठा ले गए थे। घटना के समय वह अपनी बहू को इलाज के लिए बखिरा क्षेत्र के हरदी स्थित अस्पताल ले गए थे। उनके घर पर कोई नहीं था। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।
-
मौज मस्ती में उड़ाते थे चोरी में मिले रुपये, फरवरी में होनी है गैंग लीडर की शादी
एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका एक गैंग है। बलजीत यादव गैंग लीडर है। वे बाइक से घूमकर बंद पड़े मकान की रेकी कर चिह्नित करते हैं और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उससे मिले धन को आपस में बांट लेते हैं। उन लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत लग गई है। उन लोगों ने ही चोरी की तीनों वारदात को अंजाम दिया था। इसमें जेवरात के साथ ही अच्छी खासी रकम मिली थी। कुछ जेवरात गलवा दिए थे। हीरे के क्रिस्टल वाले कुछ जेवरात नहीं गलवाए थे। रुपये को आपस में बांट लिया था। कुछ जेवरात राहगीरों को मजबूरी बताकर बेच दिया था।
आरोपियों ने बताया कि कुछ जेवरात सहजनवा कस्बे में सोना गलाने वाले फारूख मोहम्मद शिकलगार को दिया था। उसके एवज में बलजीत ने एक अंगूठी दी थी। गैंग लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी है। अपनी शादी को भव्य बनाने व पत्नी को सोने के आभूषण देने के लिए उसने गैंग बनाया था। उसमें सबकाे अलग-अलग काम सौंपा गया था। आरोपी प्रिंस मिश्रा, महेंद्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी करते थे। खासकर, एकांत में बने बड़े मकानों को निशाना बनाते थे। प्रिंस व महेंद्र घर में घुस कर चोरी करते थे और रवि निषाद दूर से बाइक लेकर जाने आने वालों पर नजर रखता था। एसपी ने बताया कि चोरी की वारदात में प्रयुक्त बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
