{"_id":"696e844d6e4fe03a34042824","slug":"dead-body-of-a-youth-found-hanging-from-the-ceiling-hook-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144683-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: छत के कुंडे से लटका मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: छत के कुंडे से लटका मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
मृतक इंद्रजीत का फाइल फोटो
विज्ञापन
धनघटा/रोसया बाजार। क्षेत्र के पारासिर गांव निवासी 27 वर्षीय इंद्रजीत का शव सोमवार की सुबह उसके कमरे में छत के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंद्रजीत पुत्र मुंशी रोजाना की तरह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गए। उनकी पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सोई थीं। परिजनों का कहना है कि सुबह करीब आठ इंद्रजीत के कमरे में उनकी पत्नी गई तो देखा कि इंद्रजीत छत के कुंडे से साड़ी के फंदे में लटके हुए हैं। पत्नी संध्या ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। बेटे की मौत से मां लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि इंद्रजीत ने क्यों जान दे दी, इसका कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इंद्रजीत पुत्र मुंशी रोजाना की तरह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गए। उनकी पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सोई थीं। परिजनों का कहना है कि सुबह करीब आठ इंद्रजीत के कमरे में उनकी पत्नी गई तो देखा कि इंद्रजीत छत के कुंडे से साड़ी के फंदे में लटके हुए हैं। पत्नी संध्या ने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। बेटे की मौत से मां लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि इंद्रजीत ने क्यों जान दे दी, इसका कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक इंद्रजीत का फाइल फोटो
विज्ञापन
विज्ञापन
