{"_id":"69387b9d612884b37600314e","slug":"dumper-truck-collides-with-parked-trailer-cleaner-dies-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-142512-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: खड़े ट्रेलर में डंपर की टक्कर, क्लीनर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: खड़े ट्रेलर में डंपर की टक्कर, क्लीनर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को ले जाते एंबुलेंस कर्मी । संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज के पास सोमवार रात लगभग दो बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। ट्रेलर सवार महराजगंज जिले का क्लीनर इसरार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान क्लीनर की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया और शव लेकर घर लेकर चले गए।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गांव निवासी सत्यम यादव ट्रेलर चालक हैं। महराजगंज जिले के नौतनवा थाना के कवलही गांव निवासी इसरार पुत्र नियाज अहमद क्लीनर का काम करता था। ट्रेलर लेकर सत्यम यादव और इसरार महोबा से गोरखपुर आ रहे थे। सोमवार रात लगभग दो बजे मीरगंज के पास तकनीकी खराबी की वजह से ट्रेलर खड़ा हो गया।
चालक ने बताया कि वह नीचे उतरकर गाड़ी चेक करने लगा और क्लीनर को ड्राइविंग सीट पर बैठकर एक्सीलेटर दबाने के लिए कहा। उसी समय सामने से आए डंपर ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। क्लीनर को गंभीर चोटें आईं और ट्रेलर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखकर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाकर आवागमन बहाल कराया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में घायल को अस्पताल भिजवाया गया था। वहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। मामले में इत्तफाकिया दुर्घटना दर्ज की गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गांव निवासी सत्यम यादव ट्रेलर चालक हैं। महराजगंज जिले के नौतनवा थाना के कवलही गांव निवासी इसरार पुत्र नियाज अहमद क्लीनर का काम करता था। ट्रेलर लेकर सत्यम यादव और इसरार महोबा से गोरखपुर आ रहे थे। सोमवार रात लगभग दो बजे मीरगंज के पास तकनीकी खराबी की वजह से ट्रेलर खड़ा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक ने बताया कि वह नीचे उतरकर गाड़ी चेक करने लगा और क्लीनर को ड्राइविंग सीट पर बैठकर एक्सीलेटर दबाने के लिए कहा। उसी समय सामने से आए डंपर ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। क्लीनर को गंभीर चोटें आईं और ट्रेलर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखकर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाकर आवागमन बहाल कराया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में घायल को अस्पताल भिजवाया गया था। वहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। मामले में इत्तफाकिया दुर्घटना दर्ज की गई है।

ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को ले जाते एंबुलेंस कर्मी । संवाद

ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को ले जाते एंबुलेंस कर्मी । संवाद