{"_id":"69387909c434ec522f044ef6","slug":"semester-examinations-at-siddharth-university-begin-today-at-54-centers-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142513-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की 54 केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की 54 केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं आज से
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा को लेकर एचआरपीजी काॅलेज में तैयारी में जुटे शिक्षक
विज्ञापन
कबीरनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं बुधवार से जिले के 54 केंद्रों पर शुरू रही हैं। इन केंद्रों पर कुल 52 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। सचल दल का गठन कर दिया गया है। एचआर पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को कॉलेजों में डेस्क स्लिप चिपकाने का कार्य हुआ।
नोडल केंद्र एचआर पीजी कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा की गई। प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं पहचानपत्र के अतिरिक्त किसी प्रकार का कागज अपने साथ नहीं लाना है।
नियंता मंडल गेट पर गहन तलाशी लगा। साथ ही आंतरिक सचल दल का भी गठन किया गया है, जो सभी कमरों में गहन चेकिंग करेगा। किसी प्रकार के अनुचित साधन के प्रयोग पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कठोर कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, हेडफोन जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों को इसका पालन करना होगा।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं नोडल केंद्र एचआर पीजी कॉलेज में जमा होंगी। इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से भी सचल दल का गठन हुआ है। इस दौरान मुख्य नियंता प्रो. राजेश चंद्र मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रताप विजय कुमार, प्रो. विजय राय, प्रो. दिनेश गुप्ता, प्रो. अमित भारती, डॉ. पूर्णेश नारायण सिंह, डॉ. अमर सिंह गौतम, डॉ. शशिकांत राव, डॉ. विजय मिश्र आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नोडल केंद्र एचआर पीजी कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा की गई। प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं पहचानपत्र के अतिरिक्त किसी प्रकार का कागज अपने साथ नहीं लाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियंता मंडल गेट पर गहन तलाशी लगा। साथ ही आंतरिक सचल दल का भी गठन किया गया है, जो सभी कमरों में गहन चेकिंग करेगा। किसी प्रकार के अनुचित साधन के प्रयोग पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कठोर कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, हेडफोन जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों को इसका पालन करना होगा।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं नोडल केंद्र एचआर पीजी कॉलेज में जमा होंगी। इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से भी सचल दल का गठन हुआ है। इस दौरान मुख्य नियंता प्रो. राजेश चंद्र मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रताप विजय कुमार, प्रो. विजय राय, प्रो. दिनेश गुप्ता, प्रो. अमित भारती, डॉ. पूर्णेश नारायण सिंह, डॉ. अमर सिंह गौतम, डॉ. शशिकांत राव, डॉ. विजय मिश्र आदि मौजूद रहे।