सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   The new year will be welcomed with celebrations...the police are also on alert.

Sant Kabir Nagar News: जश्न के साथ होगा नए साल का स्वागत...पुलिस भी सतर्क

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Wed, 31 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
The new year will be welcomed with celebrations...the police are also on alert.
समय माता मंदिर की फोटो, नए साल के लिए-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। नव वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह है। तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। नए साल पर किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। जश्न के दौरान किसी तरह का विवाद व अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर पुलिस की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। सादी वर्दी में सिपाहियों के साथ ही आउटर क्षेत्र में भी पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गई है।
Trending Videos

बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों में नए वर्ष को लेकर उत्साह का माहौल दिख रहा है। कुछ लोगों ने जहां साधारण तरीके से इसे मनाने का प्लान किया है, तो वहीं कुछ वृहद तरीके से इसे मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। जिले में कबीर निर्वाण स्थली पर नव वर्ष का खासा उत्साह देखा जाता है। इस उत्साह को देखते हुए इस वर्ष झूले वालों के साथ खानपान की दुकानें संजाने वाले भी नव वर्ष से पहले ही पहुंच गए हैं। नए साल पर यहां पर बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक के लिए झूले आदि लगाए गए हैं। 12 एकड़ में फैली निर्वाण स्थली में सैलानियों को बैठने के लिए बेहतर स्थान हैं। इसलिए यह नए साल पर उनके लिए काफी मुफीद स्थान है। इसके अतिरिक्त विभिन्न मंदिरों और बखिरा झील पर भी लोग नव वर्ष का पिकनिक मनाने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

0
जिले के ये हैं महत्वपूर्ण स्थान
कबीर निर्वाण स्थली, बखिरा पक्षी विहार, श्री तामेश्वरनाथ धाम, नगर पंचायत हरिहरपुर का पोखरा, बिड़हरघाट नदी का पुल, जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय उद्यान पार्क, माता समय जी मंदिर समेत अन्य स्थानों पर नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग आते हैं।
0

गोरखपुर व अयोध्या भी जाते हैं लोग

नया साल मनाने के लिए जिले से लोग गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ताल क्षेत्र के साथ ही साथ अन्य होटलों और रेस्टोरेंट में जाते हैं। यही नहीं लोग अयोध्या भी जाते हैं। कुछ युवा वर्म नेपाल के तौलिहवां, भैरहवां काठमांडो व पोखरा जैसे स्थानों पर जाकर लोग नए साल का जश्न मनाते हैं।
0

फूलों की दुकानें सजीं, बुके के मिल रहे ऑर्डर

नए साल की तैयारियों में जिले के पुष्प विक्रेता भी जुटे हुए हैं। नए साल पर फूलों की मांग बढ़ेगी। पुष्प विक्रेता संजय जायसवाल बताते हैं कि नए साल पर गुलाब के फूल के साथ ही विभिन्न प्रकार के छोटे और बड़े बुके के ऑर्डर भी मिल रहे हैं। 80 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के बुके बेचे जाएंगे।
0
नव वर्ष को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले के मुख्य बाजार में अधिकारियों के साथ क्यूआरटी,, बिना वर्दी के भी पुलिसकर्मियों के साथ ही महिला पुलिस कर्मियाें की तैनाती रहेगी। होटल ढाबा आदि की चेकिंग की जाएगी। जो भी नए वर्ष पर अराजकता करता हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

समय माता मंदिर की फोटो, नए साल के लिए-संवाद

समय माता मंदिर की फोटो, नए साल के लिए-संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed