{"_id":"695424c6a87791c9b302c10c","slug":"the-semariyawan-area-panchayat-meeting-was-held-amidst-tight-security-arrangements-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143624-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
सेमरियावां में बैठक के चलते बंद रही दुकानें-संवाद
विज्ञापन
सेमरियावां। ब्लॉक के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में 19.65 करोड़ के विकास का खाका खींचा गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक में 84 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 53 ग्राम प्रधान शामिल हुए। पिछले एजेंडा व कार्ययोजना को दरकिनार कर नए एजेंडा व कार्ययोजना पर कार्य होने की सहमति बनी।
बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठक के लिए पूर्व में एजेंडा जारी किया गया था। ब्लॉक प्रमुख मजहरुन्निशा की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई। 121 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 113 प्रधानों, 5 जिला पंचायत सदस्य व पांच पदेन सदस्य को मिलाकर 245 सदस्यों को बैठक का एजेंडा भेजा गया था। बैठक में 84 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 53 प्रधान, दो जिला पंचायत सदस्य कायनात फातमा व शमा रईस, विधायक अंकुर राज तिवारी, सांसद प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद वसीम शामिल हुए। सदन की कार्यवाही सवा 12 बजे शुरू हुई। पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए जारी एजेंडा पर चर्चा शुरू हुई और मौजूद बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र में विकास के लिए प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव को फीड कराकर नियमानुसार कार्य होगा।
बीडीओ ने बताया कि कई बीडीसी सदस्यों ने पिछली कार्ययोजना को दरकिनार कर नए एजेंडा पर विचार करने की बात कही। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है। बैठक में 9.77 करोड़ राज्य वित्त, 9.88 करोड़ पंद्रहवां वित्त का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) ( वीबी-जी आरएएम जी) के लिए 4,97,152 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। अगले वर्ष के लिए दस प्रतिशत अधिक मानव दिवस सृजित किया गया है।
पीएम आवास के लिए जिला स्तरीय टीम सर्वेयर जांच कर रही है। मुख्यमंत्री आवास के लिए 67 का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान डीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, डीसी वीबीजीआएएमजी प्रभात द्विवेदी, एडीओ पंचायत राधेश्याम चौधरी, राम बेलास, असदुल्लाह, योगेंद्र गोंड, कुणाल सिंह, गुलाब चंद, अनिल कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
0
बीडीसी सदस्य व प्रधान का मिलाया गया आधार कार्ड
बीडीसी सदस्यों व प्रधान को बैठक में शामिल होने के लिए आधार कार्ड से सूची का मिलान कर सुबह 11 बजे प्रवेश शुरू कराया गया। दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू हुई। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी 1:15 पर ब्लाॅक गेट से बैठक में गए। ब्लाॅक प्रमुख मजहरून्निशा ने विधायक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 1:38 पर विधायक बैठक से बाहर निकले। इसके साथ ही बैठक की कार्यवाही पूरी होने की घोषणा की गई।
0
दो स्थानों पर रहा रूट डायवर्ट
क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान अव्यवस्था न फैले, इसके लिए प्रशासन ने सेमरियावां चौराहे से पहले इस्लामाबाद और बिगरामीर मोड़ से आने वाले चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया था। रूट डायवर्जन से चार पहिया छोटे वाहन और दो पहिया वाहन तो निकल जा रहे थे। लेकिन, भारी वाहन जैसे ट्रक व बस नहीं निकल सके। इससे भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। चालक बैठक खत्म होने का इंतजार करते रहे।
0
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
क्षेत्र पंचायत की बैठक सकुशल संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी सदर अरुन कुमार वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी धनघटा उदय राम तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार, सीओ धनघटा अभय नाथ मिश्र, सीओ मेंहदावल सर्वदादवन सिंह, तहसीलदार सदर आनंद कुमार ओझा, थानाध्यक्ष अरविंद शर्मा के साथ नौ थानों की पुलिस सुरक्षा मुस्तैद रही।
0
चार वर्ष में पांच बार आयोजित हुई बैठक
क्षेत्र पंचायत का चुनाव 10 जुलाई 2021 को हुआ था। पहली बैठक 20 जुलाई 2021 को शपथ ग्रहण के साथ बैठक हुई थी। दूसरी बैठक 14 अक्तूबर 2022 को कोरम के अभाव में स्थगित हुई थी। तीसरी बैठक 14 फरवरी 2023 को हुई थी। इसमें कोरम का अभाव रहा। फिर 11 सितंबर 2024 को आयोजित हुई। यह भी कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। 21 नवंबर 2024 को बैठक हुई और 47 करोड़ से अधिक का बजट पास किया गया। बैठक एजेंडा में विकास की कार्ययोजना पर कोई कार्य नहीं हो सका। फिर एक साल बाद बैठक हुई। इस बार कोरम पूर्ण रहा। लेकिन कार्यकाल भी कम बचा है।
सेमरियावां चौराहे पर रहा कर्फ्यू जैसा माहौल
सेमरियावां। क्षेत्र पंचायत बैठक के दौरान सेमरियावां चौराहे पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। बैरिकेडिंग के बाद लोगों को पैदल तक नहीं जाने दिया। ब्लाॅक के दूसरे गेट से सीएचसी सेमरियावां का रास्ता जाता है। किसी तरह से मरीज वहां तक गए। लोग परेशान रहे। पुलिस से विनती करते रहे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। चौराहे पर अधिकतर दुकानें बंद रहीं। बाजार करने आए लोग भटकते रहे। लोगों ने कहा कि पहले से कस्बा बंद व रास्ता बंद की डुग्गी मुनादी करा दी गई होती तो लोग परेशान नहीं होते। दस बजे से दो बजे लोग बदहाल नजर आए।
00000
ये एजेंडा हुआ था जारी
बैठक में गतवर्ष बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम पर विचार, पशु चिकित्सा कार्यक्रम पर विचार, बाल विकास प्रगति पर विचार, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा पर विचार, वृहद वृक्षा रोपण वर्ष 2024-25 प्रगति पर विचार, कृषि विभाग प्रगति पर विचार, सहकारिता विभाग प्रगति पर विचार, विद्युत विभाग प्रगति पर विचार, आपूर्ति विभाग पर विचार, मनरेगा योजना की लेबर बजट 2025-26 की प्रगति पर विचार, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पंचम वित्त, केन्द्रीय वित्त आयोग की कार्ययोजना टाइड, अनटाइड की कार्ययोजना 2025-26 और अनुपूरक कार्ययोजना 2024-25 पर विचार, एनआरएलएम पर विचार, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना पर विचार तथा अन्य विषयों पर विचार विमर्श के लिए बैठक एजेंडा जारी किया गया था।
Trending Videos
बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठक के लिए पूर्व में एजेंडा जारी किया गया था। ब्लॉक प्रमुख मजहरुन्निशा की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई। 121 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 113 प्रधानों, 5 जिला पंचायत सदस्य व पांच पदेन सदस्य को मिलाकर 245 सदस्यों को बैठक का एजेंडा भेजा गया था। बैठक में 84 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 53 प्रधान, दो जिला पंचायत सदस्य कायनात फातमा व शमा रईस, विधायक अंकुर राज तिवारी, सांसद प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद वसीम शामिल हुए। सदन की कार्यवाही सवा 12 बजे शुरू हुई। पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए जारी एजेंडा पर चर्चा शुरू हुई और मौजूद बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र में विकास के लिए प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव को फीड कराकर नियमानुसार कार्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीओ ने बताया कि कई बीडीसी सदस्यों ने पिछली कार्ययोजना को दरकिनार कर नए एजेंडा पर विचार करने की बात कही। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है। बैठक में 9.77 करोड़ राज्य वित्त, 9.88 करोड़ पंद्रहवां वित्त का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) ( वीबी-जी आरएएम जी) के लिए 4,97,152 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। अगले वर्ष के लिए दस प्रतिशत अधिक मानव दिवस सृजित किया गया है।
पीएम आवास के लिए जिला स्तरीय टीम सर्वेयर जांच कर रही है। मुख्यमंत्री आवास के लिए 67 का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान डीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, डीसी वीबीजीआएएमजी प्रभात द्विवेदी, एडीओ पंचायत राधेश्याम चौधरी, राम बेलास, असदुल्लाह, योगेंद्र गोंड, कुणाल सिंह, गुलाब चंद, अनिल कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
0
बीडीसी सदस्य व प्रधान का मिलाया गया आधार कार्ड
बीडीसी सदस्यों व प्रधान को बैठक में शामिल होने के लिए आधार कार्ड से सूची का मिलान कर सुबह 11 बजे प्रवेश शुरू कराया गया। दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू हुई। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी 1:15 पर ब्लाॅक गेट से बैठक में गए। ब्लाॅक प्रमुख मजहरून्निशा ने विधायक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 1:38 पर विधायक बैठक से बाहर निकले। इसके साथ ही बैठक की कार्यवाही पूरी होने की घोषणा की गई।
0
दो स्थानों पर रहा रूट डायवर्ट
क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान अव्यवस्था न फैले, इसके लिए प्रशासन ने सेमरियावां चौराहे से पहले इस्लामाबाद और बिगरामीर मोड़ से आने वाले चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया था। रूट डायवर्जन से चार पहिया छोटे वाहन और दो पहिया वाहन तो निकल जा रहे थे। लेकिन, भारी वाहन जैसे ट्रक व बस नहीं निकल सके। इससे भारी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। चालक बैठक खत्म होने का इंतजार करते रहे।
0
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
क्षेत्र पंचायत की बैठक सकुशल संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी सदर अरुन कुमार वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी धनघटा उदय राम तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार, सीओ धनघटा अभय नाथ मिश्र, सीओ मेंहदावल सर्वदादवन सिंह, तहसीलदार सदर आनंद कुमार ओझा, थानाध्यक्ष अरविंद शर्मा के साथ नौ थानों की पुलिस सुरक्षा मुस्तैद रही।
0
चार वर्ष में पांच बार आयोजित हुई बैठक
क्षेत्र पंचायत का चुनाव 10 जुलाई 2021 को हुआ था। पहली बैठक 20 जुलाई 2021 को शपथ ग्रहण के साथ बैठक हुई थी। दूसरी बैठक 14 अक्तूबर 2022 को कोरम के अभाव में स्थगित हुई थी। तीसरी बैठक 14 फरवरी 2023 को हुई थी। इसमें कोरम का अभाव रहा। फिर 11 सितंबर 2024 को आयोजित हुई। यह भी कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। 21 नवंबर 2024 को बैठक हुई और 47 करोड़ से अधिक का बजट पास किया गया। बैठक एजेंडा में विकास की कार्ययोजना पर कोई कार्य नहीं हो सका। फिर एक साल बाद बैठक हुई। इस बार कोरम पूर्ण रहा। लेकिन कार्यकाल भी कम बचा है।
सेमरियावां चौराहे पर रहा कर्फ्यू जैसा माहौल
सेमरियावां। क्षेत्र पंचायत बैठक के दौरान सेमरियावां चौराहे पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। बैरिकेडिंग के बाद लोगों को पैदल तक नहीं जाने दिया। ब्लाॅक के दूसरे गेट से सीएचसी सेमरियावां का रास्ता जाता है। किसी तरह से मरीज वहां तक गए। लोग परेशान रहे। पुलिस से विनती करते रहे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। चौराहे पर अधिकतर दुकानें बंद रहीं। बाजार करने आए लोग भटकते रहे। लोगों ने कहा कि पहले से कस्बा बंद व रास्ता बंद की डुग्गी मुनादी करा दी गई होती तो लोग परेशान नहीं होते। दस बजे से दो बजे लोग बदहाल नजर आए।
00000
ये एजेंडा हुआ था जारी
बैठक में गतवर्ष बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम पर विचार, पशु चिकित्सा कार्यक्रम पर विचार, बाल विकास प्रगति पर विचार, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा पर विचार, वृहद वृक्षा रोपण वर्ष 2024-25 प्रगति पर विचार, कृषि विभाग प्रगति पर विचार, सहकारिता विभाग प्रगति पर विचार, विद्युत विभाग प्रगति पर विचार, आपूर्ति विभाग पर विचार, मनरेगा योजना की लेबर बजट 2025-26 की प्रगति पर विचार, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पंचम वित्त, केन्द्रीय वित्त आयोग की कार्ययोजना टाइड, अनटाइड की कार्ययोजना 2025-26 और अनुपूरक कार्ययोजना 2024-25 पर विचार, एनआरएलएम पर विचार, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना पर विचार तथा अन्य विषयों पर विचार विमर्श के लिए बैठक एजेंडा जारी किया गया था।

सेमरियावां में बैठक के चलते बंद रही दुकानें-संवाद

सेमरियावां में बैठक के चलते बंद रही दुकानें-संवाद

सेमरियावां में बैठक के चलते बंद रही दुकानें-संवाद

सेमरियावां में बैठक के चलते बंद रही दुकानें-संवाद

सेमरियावां में बैठक के चलते बंद रही दुकानें-संवाद
