{"_id":"697d091440deeba84907b358","slug":"a-power-pole-broke-after-being-hit-by-a-dump-truck-disrupting-electricity-supply-to-a-hundred-houses-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-164263-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: डंपर में फंसकर टूटा बिजली का खंभा, सौ घरों की आपूर्ति ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: डंपर में फंसकर टूटा बिजली का खंभा, सौ घरों की आपूर्ति ठप
विज्ञापन
पुवायां में टूटा पड़ा बिजली का खंभा। संवाद
- फोटो : पुलिस की पाठशाला में मौजूद सीओ, शिक्षक व छात्राएं।
विज्ञापन
पुवायां। ओवरहाइट वाहन में तार फंस जाने से बिजली के कई खंभे तिरछे हो गए और एक खंभा टूट कर हाईवे किनारे गिर गया। गनीमत रही कि हादसा सुबह जल्दी हुआ, जिससे लोग खंभे की चपेट में आने से बच गए।
पुवायां में कस्बे में एक भूसी भरे ओवरहाइट ट्रक में शाहजहांपुर-पलिया हाईवे किनारे की बिजली लाइन के तार फंस जाने से खंभे तिरछे हो गए थे और तार ढीले हो गए। शुक्रवार सुबह हाईवे निर्माण कार्य में लगा एक डंपर तारों में फंस जाने से एक खंभा टूट गया और कई खंभे तिरछे हो गए। जिस जगह खंभा गिरा है, वहां पर कई स्कूल भी हैं। दिन में खंभे गिरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। एक पेड़ भी गिर गया, जिससे एक बक्से की दुकान में कई बक्से टूट गए। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला।
खंभा और लाइन टूटने से तमाम दुकानों और घरों की बिजली ठप हो गई। देर शाम तक विद्युत निगम के कर्मचारी खंभा लगाने और लाइन सही करने के काम में लगे थे। लोगों ने ओवरहाइट ट्रक चालकों पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बिजली लाइन सही कराई जा रही है।
--
मरम्मत कार्य के चलते बंद रही 2500 उपभोक्ताओं की बिजली
शाहजहांपुर। खुदागंज उपकेंद्र के अंतर्गत शुक्रवार को मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके चलते करीब 2500 घरों में बिजली नहीं आने से लोगों को दुश्वारियों से दो-चार होना पड़ा। सुबह दस बजे से उपकेंद्र पर कार्य शुरू कराया गया। इस बीच ट्रांसफॉर्मर पर अर्थिंग का कार्य कराया। इसके चलते कस्बे की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया। शाम छह बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर शहर में बहादुरगंज उपकेंद्र में रिक्शा स्टैंड के पास 11 केवीए का तार टूटने से टेलीफोन एक्सचेंज फीडर करीब एक घंटे तक बंद रहा। संवाद
Trending Videos
पुवायां में कस्बे में एक भूसी भरे ओवरहाइट ट्रक में शाहजहांपुर-पलिया हाईवे किनारे की बिजली लाइन के तार फंस जाने से खंभे तिरछे हो गए थे और तार ढीले हो गए। शुक्रवार सुबह हाईवे निर्माण कार्य में लगा एक डंपर तारों में फंस जाने से एक खंभा टूट गया और कई खंभे तिरछे हो गए। जिस जगह खंभा गिरा है, वहां पर कई स्कूल भी हैं। दिन में खंभे गिरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। एक पेड़ भी गिर गया, जिससे एक बक्से की दुकान में कई बक्से टूट गए। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
खंभा और लाइन टूटने से तमाम दुकानों और घरों की बिजली ठप हो गई। देर शाम तक विद्युत निगम के कर्मचारी खंभा लगाने और लाइन सही करने के काम में लगे थे। लोगों ने ओवरहाइट ट्रक चालकों पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बिजली लाइन सही कराई जा रही है।
मरम्मत कार्य के चलते बंद रही 2500 उपभोक्ताओं की बिजली
शाहजहांपुर। खुदागंज उपकेंद्र के अंतर्गत शुक्रवार को मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके चलते करीब 2500 घरों में बिजली नहीं आने से लोगों को दुश्वारियों से दो-चार होना पड़ा। सुबह दस बजे से उपकेंद्र पर कार्य शुरू कराया गया। इस बीच ट्रांसफॉर्मर पर अर्थिंग का कार्य कराया। इसके चलते कस्बे की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया। शाम छह बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी ओर शहर में बहादुरगंज उपकेंद्र में रिक्शा स्टैंड के पास 11 केवीए का तार टूटने से टेलीफोन एक्सचेंज फीडर करीब एक घंटे तक बंद रहा। संवाद
