{"_id":"697d060ce30c81bd500e26ad","slug":"an-elderly-man-fell-from-a-tractor-trolley-and-was-crushed-to-death-by-its-wheels-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-164293-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरे बुजुर्ग की पहिए से कुचलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरे बुजुर्ग की पहिए से कुचलकर मौत
विज्ञापन
मीरानपुर कटरा में खैरपुर चौराहा पर टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त खड़ी पिकअप। स्रोत: वीडियो ग्रैब
- फोटो : हटवा गांव में पीड़ित परिवार से बात करते भाजपा नेता आशीष तिवारी।
विज्ञापन
मिर्जापुर। जरियनपुर गांव में बृहस्पतिवार शाम हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर पहिए से कुचलकर बंडा के बरीबरा गांव निवासी 65 वर्षीय पृथ्वीराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इससे उनके परिवार में कोहराम मच गया।
बंडा के पिपरा जप्ती गांव निवासी पृथ्वीराज सिंह के साले के नाती का मुंडन कार्यक्रम था। बृहस्पतिवार की सुबह वह परिवार के 20-25 लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिर्जापुर के ढाईघाट जाने के लिए निकले थे। पुलिस के अनुसार, शाम करीब चार बजे जरियनपुर गांव के पास वह पेट्रोल पंप से बोतल में पानी भरकर लाए और ट्राॅली पर बैठकर चल दिए।
पानी पीने के दौरान वह ट्रॉली से नीचे गिरे और पहिए के नीचे आने से उनकी मौत हो गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि ढाईघाट जाने के दौरान हादसा हुआ था। इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।
--
हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। जलालाबाद हाईवे पर खैरपुर चौराहे के पास शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे जलालाबाद की ओर जा रहा एक कंटेनर जैतीपुर की ओर से सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। हादसे में पिकअप चला रहे हरदोई जिले के कस्बा पिहानी निवासी मो. नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर लेकर उसका चालक मौके से भाग गया। गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को सीएचसी ले जाया गया। वहां उसे प्राथमिक उपचार देकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश सेंगर ने बताया कि अभी इस मामले में थाने पर कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कंटेनर चालक की तलाश कराई जाएगी। संवाद
--
अनियंत्रित वैन की टक्कर से आग ताप रहे चार घायल
कलान। धर्मपुर गांव में शुक्रवार को सुबह उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब घर के आगे अलाव जलाकर आग ताप रहे लोगों से कस्बे की तरफ से आई एक अनियंत्रित वैन टकरा गई। वैन की टक्कर लगने से गांव के रामनरेश की पत्नी गेंदावती और पुत्री नन्हीं, रत्न देव की पुत्री वंदना तथा अनिल घायल हो गए। आग ताप रहे अन्य कई लोगों ने तत्परता से भाग कर जान बचाई। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया है। घायलों का पीएचसी पर उपचार कराया गया। थाना प्रभारी शिवदीन ने बताया कि घायलों के परिजनों और वैन के मालिक में समझौते की बात चल रही है। इसलिए अभी कोई तहरीर भी नहीं आई है। संवाद
--
स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल
तिलहर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मंडी समिति के सामने शुक्रवार की शाम स्कूटी अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार मोहल्ला घेरचौबा निवासी शिव कुमार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त शिव कुमार अपने घर लौट रहे थे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। संवाद
--
बाइक की टक्कर लगने से नाती घायल, बाल-बाल बचे नाना
कलान। पिलुआ गांव में शुक्रवार को सुबह पशुओं के लिए घास काटने जा रहे सुभाष का नाती पीयूष जखिया गांव की तरफ से ढका लालपुर की ओर जा रही बाइक की टक्कर लग जाने से घायल हो गया।
हादसे में बालक के साथ चल रहे उसके नाना सुभाष बाल-बाल बच गए। बाद में घायल नाती को लेकर उसके नाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने नाती का इलाज कराने के बाद थाने में टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी शिव दीन वर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
बंडा के पिपरा जप्ती गांव निवासी पृथ्वीराज सिंह के साले के नाती का मुंडन कार्यक्रम था। बृहस्पतिवार की सुबह वह परिवार के 20-25 लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिर्जापुर के ढाईघाट जाने के लिए निकले थे। पुलिस के अनुसार, शाम करीब चार बजे जरियनपुर गांव के पास वह पेट्रोल पंप से बोतल में पानी भरकर लाए और ट्राॅली पर बैठकर चल दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पानी पीने के दौरान वह ट्रॉली से नीचे गिरे और पहिए के नीचे आने से उनकी मौत हो गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि ढाईघाट जाने के दौरान हादसा हुआ था। इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।
हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। जलालाबाद हाईवे पर खैरपुर चौराहे के पास शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे जलालाबाद की ओर जा रहा एक कंटेनर जैतीपुर की ओर से सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। हादसे में पिकअप चला रहे हरदोई जिले के कस्बा पिहानी निवासी मो. नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर लेकर उसका चालक मौके से भाग गया। गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को सीएचसी ले जाया गया। वहां उसे प्राथमिक उपचार देकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश सेंगर ने बताया कि अभी इस मामले में थाने पर कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कंटेनर चालक की तलाश कराई जाएगी। संवाद
अनियंत्रित वैन की टक्कर से आग ताप रहे चार घायल
कलान। धर्मपुर गांव में शुक्रवार को सुबह उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब घर के आगे अलाव जलाकर आग ताप रहे लोगों से कस्बे की तरफ से आई एक अनियंत्रित वैन टकरा गई। वैन की टक्कर लगने से गांव के रामनरेश की पत्नी गेंदावती और पुत्री नन्हीं, रत्न देव की पुत्री वंदना तथा अनिल घायल हो गए। आग ताप रहे अन्य कई लोगों ने तत्परता से भाग कर जान बचाई। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया है। घायलों का पीएचसी पर उपचार कराया गया। थाना प्रभारी शिवदीन ने बताया कि घायलों के परिजनों और वैन के मालिक में समझौते की बात चल रही है। इसलिए अभी कोई तहरीर भी नहीं आई है। संवाद
स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल
तिलहर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मंडी समिति के सामने शुक्रवार की शाम स्कूटी अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार मोहल्ला घेरचौबा निवासी शिव कुमार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त शिव कुमार अपने घर लौट रहे थे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। संवाद
बाइक की टक्कर लगने से नाती घायल, बाल-बाल बचे नाना
कलान। पिलुआ गांव में शुक्रवार को सुबह पशुओं के लिए घास काटने जा रहे सुभाष का नाती पीयूष जखिया गांव की तरफ से ढका लालपुर की ओर जा रही बाइक की टक्कर लग जाने से घायल हो गया।
हादसे में बालक के साथ चल रहे उसके नाना सुभाष बाल-बाल बच गए। बाद में घायल नाती को लेकर उसके नाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने नाती का इलाज कराने के बाद थाने में टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी शिव दीन वर्मा ने बताया कि तहरीर मिल गई है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
