{"_id":"697d0a6ab9d2eb64a403016e","slug":"lawyers-showed-enthusiasm-in-the-up-bar-council-elections-shahjahanpur-news-c-122-1-lkh1007-164288-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: यूपी बार कौंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं ने दिखाया उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: यूपी बार कौंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं ने दिखाया उत्साह
विज्ञापन
कचहरी स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के बाहर मतदान करने जाते अधिवक्ता। संवाद
- फोटो : डलमऊ के मुराईबाग कस्बे में बदहाल सड़क।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। यूपी बार कौंसिल के सदस्य पद के चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान शुक्रवार को कचहरी में हुआ। जिले के अधिवक्ताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं।
सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि प्रदेशभर के 333 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 25 सदस्यों का चुनाव किया जाना है। जजी कचहरी में कुल 1680, पुवायां तहसील में 450, जलालाबाद तहसील में 250 और तिलहर तहसील में 195 मतदाता हैं। जनपद के दो अधिवक्ता विश्वदीप अवस्थी और अमित शर्मा सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मतदान केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने पक्ष में अंतिम समय तक वोट मांगते नजर आए। इस दौरान महासचिव अवधेश सिंह तोमर, रामजी अवस्थी, शिवम शुक्ला, अनुजा शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
--
तिलहर में शांतिपूर्वक हुआ मतदान
तिलहर। यूपी बार कौंसिल के चुनाव के लिए तहसील परिसर में शुक्रवार को सुबह दस बजे से दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हाे गई। प्रदेश बार के सदस्य शनिवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
चुनाव अधिकारी अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सचिन की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई। मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तहसील परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात कर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान अधिवक्ता विश्वदीप अवस्थी और अमित कुमार ने तमाम अधिवक्ताओं से संपर्क साधा और उनसे मतदान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। संवाद
--
वकीलों ने कड़ी सुरक्षा में किया मतदान
जलालाबाद। यूपी बार कौंसिल के सदस्य पद के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह से शुरू हो गया। इसके लिए तहसील में पहली बार बनाए गए बूथ पर जलालाबाद सहित कलान तहसील के अधिवक्ताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 202 मतदाताओं वाले इस बूथ पर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी नामित किए गए सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अभय कुमार सिंह क़ी देखरेख में हो रही है। संवाद
Trending Videos
सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि प्रदेशभर के 333 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 25 सदस्यों का चुनाव किया जाना है। जजी कचहरी में कुल 1680, पुवायां तहसील में 450, जलालाबाद तहसील में 250 और तिलहर तहसील में 195 मतदाता हैं। जनपद के दो अधिवक्ता विश्वदीप अवस्थी और अमित शर्मा सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदान केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने पक्ष में अंतिम समय तक वोट मांगते नजर आए। इस दौरान महासचिव अवधेश सिंह तोमर, रामजी अवस्थी, शिवम शुक्ला, अनुजा शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
तिलहर में शांतिपूर्वक हुआ मतदान
तिलहर। यूपी बार कौंसिल के चुनाव के लिए तहसील परिसर में शुक्रवार को सुबह दस बजे से दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हाे गई। प्रदेश बार के सदस्य शनिवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
चुनाव अधिकारी अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सचिन की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई। मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तहसील परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात कर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान अधिवक्ता विश्वदीप अवस्थी और अमित कुमार ने तमाम अधिवक्ताओं से संपर्क साधा और उनसे मतदान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। संवाद
वकीलों ने कड़ी सुरक्षा में किया मतदान
जलालाबाद। यूपी बार कौंसिल के सदस्य पद के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह से शुरू हो गया। इसके लिए तहसील में पहली बार बनाए गए बूथ पर जलालाबाद सहित कलान तहसील के अधिवक्ताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 202 मतदाताओं वाले इस बूथ पर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी नामित किए गए सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अभय कुमार सिंह क़ी देखरेख में हो रही है। संवाद
