{"_id":"697d074ccd3ce5669c08aaf2","slug":"sandhyas-disciplined-innings-led-shahjahanpur-blue-to-victory-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-164307-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: संध्या की संयमपूर्ण पारी से शाहजहांपुर ब्लू विजयी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: संध्या की संयमपूर्ण पारी से शाहजहांपुर ब्लू विजयी
विज्ञापन
शाह क्लब के मैदान पर शहीद कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शॉट लगाती अंशिका। संवाद
- फोटो : रायबरेली में जगजपुर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहीद कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया। पहले मैच में संध्या की 59 रनों की शानदार पारी के दम पर शाहजहांपुर ब्लू की टीम ने चार विकेट खोकर एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज कर ली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शाह क्लब के मैदान पर टॉस जीतकर शाहजहांपुर रेड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। कप्तान शबनम ने 21 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। 47 मिनट की पारी में उन्होंने चार चौके भी लगाए। उन्हें आयुषी गुप्ता ने रन आउट किया। शिखा ने 18 और आयुषी ने 20 रनों का योगदान दिया। शाहजहांपुर ब्लू की ओर से रितिका खन्ना ने दो विकेट हासिल किए। कप्तान वसुंधरा ने एक विकेट लिया।
जवाब में शाहजहांपुर ब्लू ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज एंजेल मिश्रा ने दस गेंदों पर 16 रनों की पारी खेलकर तीन चौके भी जड़े। दूसरी ओपनर आराधना राठौर 25 रन बनाकर रिटायर्ड हो गईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं संध्या ने संयमपूर्ण पारी खेलकर 59 रन बनाए।
उन्होंने 12 चौकों की मदद से अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। हालांकि दूसरे छोर पर वृद्धि पांच रन, रितिका चार रन और अतरिका शून्य पर आउट हो गईं। सूफिया ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट हासिल किए। इससे पहले शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य आनंद पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
मैच के अंपायर सनी सिंह व मयंक कुमार रहे। कोऑर्डिनेटर मनोज यादव ने आभार जताया। इस मौके पर अभय सिंह गुर्जर, गगन खन्ना, पंकज छापू, मयंक शर्मा, शिखर दीक्षित और सौरभ मलिंगा आदि मौजूद रहे।
--
क्रिकेट में कॅरिअर बनाने का सपना
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की टीम से क्रिकेट खेलती हूं। तीन बार जोनल खेल चुकी हूं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कैंप तक पहुंची थी। अंडर-23 के ट्रायल में बैटिंग और बॉलिंग की। बड़े स्तर पर खेलकर कॅरिअर बनाने का सपना है।
- अंशिका
--
देश की टीम तक पहुंचने का लक्ष्य
तीन बार जोनल व यूनिवर्सिटी स्तर पर खेल चुकी हूं। राज्य स्तर पर भी कानपुर खेलने गई थी। सपना है कि देश की टीम में खेलूं। इसके लिए तीन घंटे सुबह वर्कआउट करती हूं, शाम को भी अभ्यास में समय गुजरता है।
- वसुंधरा
--
टीम को बेहतर शुरुआत देने की रहती है कोशिश
टीम में ओपनर बल्लेबाज हैं। टीम को बेहतर शुरुआत देने का लक्ष्य रहता है। तीन बार राज्य स्तर पर खेल चुकी हूं। बड़े स्तर पर खेलने के लिए तैयारी कर रही हूं। मेरा सपना जरूर ही पूरा होगा।
- शबनम
--
बल्लेबाजी पर दे रही ध्यान
विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी करती हूं। यूनिवर्सिटी की तरफ से हरियाणा, रोहतक और लखनऊ समेत कई जगह पर खेल चुकी हूं। बल्लेबाजी पर बराबर ध्यान दे रही हूं, जिससे यूपी की टीम में जगह बना सकें।
- संध्या सिंह
Trending Videos
शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शाह क्लब के मैदान पर टॉस जीतकर शाहजहांपुर रेड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। कप्तान शबनम ने 21 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। 47 मिनट की पारी में उन्होंने चार चौके भी लगाए। उन्हें आयुषी गुप्ता ने रन आउट किया। शिखा ने 18 और आयुषी ने 20 रनों का योगदान दिया। शाहजहांपुर ब्लू की ओर से रितिका खन्ना ने दो विकेट हासिल किए। कप्तान वसुंधरा ने एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में शाहजहांपुर ब्लू ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज एंजेल मिश्रा ने दस गेंदों पर 16 रनों की पारी खेलकर तीन चौके भी जड़े। दूसरी ओपनर आराधना राठौर 25 रन बनाकर रिटायर्ड हो गईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं संध्या ने संयमपूर्ण पारी खेलकर 59 रन बनाए।
उन्होंने 12 चौकों की मदद से अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। हालांकि दूसरे छोर पर वृद्धि पांच रन, रितिका चार रन और अतरिका शून्य पर आउट हो गईं। सूफिया ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट हासिल किए। इससे पहले शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य आनंद पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
मैच के अंपायर सनी सिंह व मयंक कुमार रहे। कोऑर्डिनेटर मनोज यादव ने आभार जताया। इस मौके पर अभय सिंह गुर्जर, गगन खन्ना, पंकज छापू, मयंक शर्मा, शिखर दीक्षित और सौरभ मलिंगा आदि मौजूद रहे।
क्रिकेट में कॅरिअर बनाने का सपना
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की टीम से क्रिकेट खेलती हूं। तीन बार जोनल खेल चुकी हूं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कैंप तक पहुंची थी। अंडर-23 के ट्रायल में बैटिंग और बॉलिंग की। बड़े स्तर पर खेलकर कॅरिअर बनाने का सपना है।
- अंशिका
देश की टीम तक पहुंचने का लक्ष्य
तीन बार जोनल व यूनिवर्सिटी स्तर पर खेल चुकी हूं। राज्य स्तर पर भी कानपुर खेलने गई थी। सपना है कि देश की टीम में खेलूं। इसके लिए तीन घंटे सुबह वर्कआउट करती हूं, शाम को भी अभ्यास में समय गुजरता है।
- वसुंधरा
टीम को बेहतर शुरुआत देने की रहती है कोशिश
टीम में ओपनर बल्लेबाज हैं। टीम को बेहतर शुरुआत देने का लक्ष्य रहता है। तीन बार राज्य स्तर पर खेल चुकी हूं। बड़े स्तर पर खेलने के लिए तैयारी कर रही हूं। मेरा सपना जरूर ही पूरा होगा।
- शबनम
बल्लेबाजी पर दे रही ध्यान
विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी करती हूं। यूनिवर्सिटी की तरफ से हरियाणा, रोहतक और लखनऊ समेत कई जगह पर खेल चुकी हूं। बल्लेबाजी पर बराबर ध्यान दे रही हूं, जिससे यूपी की टीम में जगह बना सकें।
- संध्या सिंह

शाह क्लब के मैदान पर शहीद कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शॉट लगाती अंशिका। संवाद- फोटो : रायबरेली में जगजपुर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग।

शाह क्लब के मैदान पर शहीद कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शॉट लगाती अंशिका। संवाद- फोटो : रायबरेली में जगजपुर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग।

शाह क्लब के मैदान पर शहीद कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शॉट लगाती अंशिका। संवाद- फोटो : रायबरेली में जगजपुर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग।

शाह क्लब के मैदान पर शहीद कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शॉट लगाती अंशिका। संवाद- फोटो : रायबरेली में जगजपुर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग।
