UP News: शाहजहांपुर में एसटीएफ ने पकड़े पांच लुटेरे, मुठभेड़ में एक के सीने में आरपार हुई पुलिस की गोली
शाहजहांपुर में सहकारी संघ के सचिव से लूटपाट करने वाले आरोपी से एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली आरोपी अब्बास गाजी के सीने के आर-पार हो गई है। उसे लखनऊ रेफर किया गया है। इस लूटकांड में कुल पांच आरोपी पकडे़ गए हैं।
विस्तार
लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने सेहरामऊ दक्षिणी थाना पुलिस के साथ शनिवार रात 10:45 बजे ग्राम नागरपाल पुल के पास घेराबंदी की। वहां से हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के हडहा मलिकापुर गांव निवासी रवि मिश्रा व अल्हागंज थाना क्षेत्र के सहपा गांव निवासी गोपाल उर्फ मनीष उर्फ ओमेंद्र को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से स्कूटी व तमंचा बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि लूट की घटना में आठ लोग शामिल थे।
इसके बाद रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे शाहजहांपुर पुलिस ने हरदोई जिले में दबिश दी। वहां के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव पटवारी निवासी निजामुददीन और अरमान गाजी को पकड़ लिया। तीसरा अपराधी हरदोई जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के झाबरापुर गांव निवासी अब्बास गाजी बाइक से भाग गया।
मुठभेड़ में सिपाही भी घायल
पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर-हरदोई जिले के बार्डर पर तैनात दूसरी टीम ने अब्बास का पीछा किया। पीछा करने पर उसने बाइक रोककर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अब्बास गाजी पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोपहर बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। आरोपी की गोली से सिपाही प्रदीप चौहान भी घायल हो गया।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी के गोली सीने के पार हो गई है। उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कुल पांच अपराधी पकड़े गए हैं। फरार तीन लोगों की तलाश में टीम लगी हुई है।