सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   STF arrested five robbers one shot in the chest during encounter in Shahjahanpur

UP News: शाहजहांपुर में एसटीएफ ने पकड़े पांच लुटेरे, मुठभेड़ में एक के सीने में आरपार हुई पुलिस की गोली

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: बरेली ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 07:06 AM IST
सार

शाहजहांपुर में सहकारी संघ के सचिव से लूटपाट करने वाले आरोपी से एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली आरोपी अब्बास गाजी के सीने के आर-पार हो गई है। उसे लखनऊ रेफर किया गया है। इस लूटकांड में कुल पांच आरोपी पकडे़ गए हैं।

विज्ञापन
STF arrested five robbers one shot in the chest during encounter in Shahjahanpur
घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर में चांदापुर सहकारी संघ के सचिव नरेंद्र सक्सेना के सहयोगी आदित्य सक्सेना से दस दिन पहले तीन लाख रुपये की हुई लूट के मामले में पांच बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी अब्बास गाजी के सीने में लगी पुलिस की गोली आरपार हो गई। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
Trending Videos


लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने सेहरामऊ दक्षिणी थाना पुलिस के साथ शनिवार रात 10:45 बजे ग्राम नागरपाल पुल के पास घेराबंदी की। वहां से हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के हडहा मलिकापुर गांव निवासी रवि मिश्रा व अल्हागंज थाना क्षेत्र के सहपा गांव निवासी गोपाल उर्फ मनीष उर्फ ओमेंद्र को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से स्कूटी व तमंचा बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि लूट की घटना में आठ लोग शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे शाहजहांपुर पुलिस ने हरदोई जिले में दबिश दी। वहां के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव पटवारी निवासी निजामुददीन और अरमान गाजी को पकड़ लिया। तीसरा अपराधी हरदोई जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के झाबरापुर गांव निवासी अब्बास गाजी बाइक से भाग गया। 

मुठभेड़ में सिपाही भी घायल 
पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर-हरदोई जिले के बार्डर पर तैनात दूसरी टीम ने अब्बास का पीछा किया। पीछा करने पर उसने बाइक रोककर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अब्बास गाजी पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोपहर बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। आरोपी की गोली से सिपाही प्रदीप चौहान भी घायल हो गया।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी के गोली सीने के पार हो गई है। उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कुल पांच अपराधी पकड़े गए हैं। फरार तीन लोगों की तलाश में टीम लगी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed