शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा के संवर्धन में प्रधानाचार्य की भूमिका विषयक शैक्षिक संगोष्ठी व मंडलीय सम्मेलन एसएस लाॅ कॉलेज के मूट कोर्ट में आयोजित किया गया। सर्वसम्मति से डॉ. अमीर सिंह यादव को परिषद का जिलाध्यक्ष व डॉ. केके शुक्ला को मंडलीय अध्यक्ष चुना गया।
मुख्य अतिथि स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि प्रधानाचार्य सभी शिक्षकों को शैक्षिक संवर्धन के लिए काम करने के लिए प्रेरित करें। सरकार से इन शिक्षकों को शिक्षा से इतर कार्यों जैसे जनगणना, बीएलओ कार्य आदि में नहीं लगाया जाए। विशिष्ट अतिथि डीआईओएस हरवंश कुमार ने प्रधानाचार्यों को हरसंभव सहायता व सम्मान प्रदान करने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए संगठन मंत्री डॉ. एससी रस्तोगी ने कहा कि प्रधानाचार्यों को विभिन्न मदों में होने वाले व्यय का प्रशिक्षण डीआईओएस स्तर से दिया जाए।
इस बीच डॉ.अमीर सिंह व डॉ.केके शुक्ला का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में चारों जिलों के अध्यक्ष व मंत्री का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सुरेश पाल सिंह, दिवाकर शर्मा, डॉ. दोदराम वर्मा को अंगवस्त्र भेंटकर व रामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, देवकीनंदन, बृजपाल सिंह, अनिलेश सिंह, सूरजपाल, बंशीधर यादव, रमेश चंद्र, अवधेश सिंह, जगदीश प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे।