{"_id":"697d07f081b2ae25a105ba94","slug":"the-invitation-came-in-a-hundred-envelopes-teachers-will-be-going-to-another-district-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-164300-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सौ लिफाफों में आया बुलावा...दूसरे जनपद जाएंगे शिक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सौ लिफाफों में आया बुलावा...दूसरे जनपद जाएंगे शिक्षक
विज्ञापन
जीआईसी में प्रयोगात्मक परीक्षा देते छात्र। संवाद
- फोटो : रायबरेली में जगजपुर क्षेत्र में लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए जिले के शिक्षक परीक्षक के रूप में दूसरे जनपद जाएंगे। परिषद से डीआईओएस कार्यालय को सौ लिफाफे भेजे गए हैं, जिनपर जनपद का नाम अंकित हैं। लिफाफे संबंधित को जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
परिषद से आए सौ लिफाफों का अभी वितरण शुरू नहीं किया गया है। संभावना है कि शनिवार या सोमवार से स्कूलों को लिफाफे बांटे जाएंगे। डीआईओएस कार्यालय के कर्मियों के अनुसार, दूसरे जनपद जाने वाले शिक्षकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। एक लिफाफे में संबंधित स्कूल से एक से चार शिक्षकों के नाम भी हो सकते हैं, जो विषय विशेषज्ञ हों। संभावना है कि मुरादाबाद और रामपुर के स्कूलों में यहां के शिक्षकों को परीक्षक बनाया गया है।
--
जीआईसी में विज्ञान की परीक्षा में नौ छात्र गैरहाजिर
राजकीय इंटर कॉलेज में भौतिक व रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। स्कूल के संस्थागत पंजीकृत 234 में 226 छात्र ही शामिल हुए। आठ गैरहाजिर रहे। व्यक्तिगत में पांच में एक छात्र गैरहाजिर रहा। इस दौरान अमरोहा से आए भौतिक विज्ञान के बाह्य परीक्षक मोहम्मद आदिल व रसायन विज्ञान के मोहम्मद जमाल ने प्रयोगात्मक के साथ ही मौखिक परीक्षा भी कराई। शनिवार को भी परीक्षा होगी।
Trending Videos
परिषद से आए सौ लिफाफों का अभी वितरण शुरू नहीं किया गया है। संभावना है कि शनिवार या सोमवार से स्कूलों को लिफाफे बांटे जाएंगे। डीआईओएस कार्यालय के कर्मियों के अनुसार, दूसरे जनपद जाने वाले शिक्षकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। एक लिफाफे में संबंधित स्कूल से एक से चार शिक्षकों के नाम भी हो सकते हैं, जो विषय विशेषज्ञ हों। संभावना है कि मुरादाबाद और रामपुर के स्कूलों में यहां के शिक्षकों को परीक्षक बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीआईसी में विज्ञान की परीक्षा में नौ छात्र गैरहाजिर
राजकीय इंटर कॉलेज में भौतिक व रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। स्कूल के संस्थागत पंजीकृत 234 में 226 छात्र ही शामिल हुए। आठ गैरहाजिर रहे। व्यक्तिगत में पांच में एक छात्र गैरहाजिर रहा। इस दौरान अमरोहा से आए भौतिक विज्ञान के बाह्य परीक्षक मोहम्मद आदिल व रसायन विज्ञान के मोहम्मद जमाल ने प्रयोगात्मक के साथ ही मौखिक परीक्षा भी कराई। शनिवार को भी परीक्षा होगी।
