{"_id":"697d082daf913c6a4b053b5f","slug":"up-board-answer-sheets-and-admit-cards-have-arrived-distribution-will-begin-soon-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-164296-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : कॉपियों के साथ प्रवेशपत्र भी पहुंचे, जल्द ही शुरू होगा वितरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : कॉपियों के साथ प्रवेशपत्र भी पहुंचे, जल्द ही शुरू होगा वितरण
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गईं हैं। शुक्रवार को परिषद से काॅपियों की खेप भी पहुंच गई। हाईस्कूल व इंटरमीडियट की अ कापी मिल गई, साथ ही प्रवेशपत्र भी भेज दिए गए हैं। इनका वितरण जल्द ही शुरू कराया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा के लिए कॉपियां उपलब्ध कराई गईं हैं। हाईस्कूल की एक लाख 27 हजार व इंटरमीडियट की एक लाख 71 हजार उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई हैं। अभी ब काॅपी आना शेष है। परिषद ने सादी उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के साथ परीक्षा की शुचिता को देखते हुए इन्हें 24 घंटे क्रियाशील वायस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरे की निगरानी में रखवाने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा शुरू होने से पहले सादी उत्तर पुस्तिकाओं की शत-प्रतिशत आपूर्ति स्कूलों में दी जाएगी। दूसरी ओर छात्र-छात्राओं के प्रवेशपत्र व नामावलियां समेत अन्य परीक्षा में उपयोगी सामग्री भी डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हो गई है। प्रत्येक स्कूल के बंडल को जल्द ही स्कूलों के प्रधानाचार्यों को वितरित किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने बताया कि अभी अ कापियां ही प्राप्त हुई है। ब काॅपी आने के बाद वितरण शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा के लिए कॉपियां उपलब्ध कराई गईं हैं। हाईस्कूल की एक लाख 27 हजार व इंटरमीडियट की एक लाख 71 हजार उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई हैं। अभी ब काॅपी आना शेष है। परिषद ने सादी उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के साथ परीक्षा की शुचिता को देखते हुए इन्हें 24 घंटे क्रियाशील वायस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरे की निगरानी में रखवाने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा शुरू होने से पहले सादी उत्तर पुस्तिकाओं की शत-प्रतिशत आपूर्ति स्कूलों में दी जाएगी। दूसरी ओर छात्र-छात्राओं के प्रवेशपत्र व नामावलियां समेत अन्य परीक्षा में उपयोगी सामग्री भी डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हो गई है। प्रत्येक स्कूल के बंडल को जल्द ही स्कूलों के प्रधानाचार्यों को वितरित किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने बताया कि अभी अ कापियां ही प्राप्त हुई है। ब काॅपी आने के बाद वितरण शुरू कराया जाएगा।
