{"_id":"6931d676ca50fab734081c04","slug":"student-union-and-bku-yuva-morcha-created-ruckus-alleging-that-students-paper-was-not-given-shamli-news-c-26-1-sal1002-155020-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: छात्रा का पेपर नहीं दिलाए जाने का आरोप, छात्र संघ व भाकियू युवा मोर्चा ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: छात्रा का पेपर नहीं दिलाए जाने का आरोप, छात्र संघ व भाकियू युवा मोर्चा ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
शहर के वीवी पीजी कॉलेज में छात्र को परीक्षा नहीं देने पर हंगामा करते एबीपी कार्यकर्ता। कार्यकर्
विज्ञापन
शामली। शहर के वीवी डिग्री काॅलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा का पेपर नहीं दिलाए जाने का आरोप लगाते हुए छात्र संघ व भाकियू युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। उन्होंने एक शिक्षक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए काॅलेज गेट पर तालाबंदी कर दी और नारेबाजी की। आदर्शमंडी पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझाकर शांत किया।
गांव लालूखेड़ी निवासी छात्रा प्रिया रानी का बृहस्पतिवार को वीवी डिग्री काॅलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का बही खाता एवं लेखा शास्त्र का सुबह नौ बजे पेपर था। छात्रा निर्धारित समय से करीब 9ः45 बजे काॅलेज पहुंची, जिस पर काॅलेज प्रशासन से छात्रा को देरी से आने के कारण पेपर नहीं देने दिया।
इसके बाद छात्रा ने भाकियू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रभात मलिक, विदेश मलिक व एबीवीपी के पदाधिकारी राहुल कुमार से संपर्क किया। छात्र नेता काॅलेज पहुंच गए और उन्होंने प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार से वार्ता कर काॅलेज प्रशासन पर छात्रा के परीक्षा कक्ष में जाने के बावजूद बाहर निकालने का आरोप लगाया। इस दौरान युवक द्वारा वीडियो बनाने पर प्राचार्य द्वारा ऐतराज जताया तो छात्र नेता भड़क गए।
उन्होंने एक अन्य शिक्षक पर छात्र नेताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर थाना आदर्शमंडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों की तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शिक्षकों, प्राचार्य व छात्र नेताओं के बीच वार्ता कराई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि छात्रा का बैक पेपर करा दिया जाएगा। साथ ही शिक्षक की अभद्रता पर गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला शांत हो गया।
Trending Videos
गांव लालूखेड़ी निवासी छात्रा प्रिया रानी का बृहस्पतिवार को वीवी डिग्री काॅलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का बही खाता एवं लेखा शास्त्र का सुबह नौ बजे पेपर था। छात्रा निर्धारित समय से करीब 9ः45 बजे काॅलेज पहुंची, जिस पर काॅलेज प्रशासन से छात्रा को देरी से आने के कारण पेपर नहीं देने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद छात्रा ने भाकियू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रभात मलिक, विदेश मलिक व एबीवीपी के पदाधिकारी राहुल कुमार से संपर्क किया। छात्र नेता काॅलेज पहुंच गए और उन्होंने प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार से वार्ता कर काॅलेज प्रशासन पर छात्रा के परीक्षा कक्ष में जाने के बावजूद बाहर निकालने का आरोप लगाया। इस दौरान युवक द्वारा वीडियो बनाने पर प्राचार्य द्वारा ऐतराज जताया तो छात्र नेता भड़क गए।
उन्होंने एक अन्य शिक्षक पर छात्र नेताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर थाना आदर्शमंडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों की तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शिक्षकों, प्राचार्य व छात्र नेताओं के बीच वार्ता कराई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि छात्रा का बैक पेपर करा दिया जाएगा। साथ ही शिक्षक की अभद्रता पर गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला शांत हो गया।
