{"_id":"6931d5bccef4f13f83025a54","slug":"two-cases-of-malaria-and-one-new-case-of-dengue-found-shamli-news-c-26-1-smrt1048-154985-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: मलेरिया के दो और डेंगू का एक नया केस मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: मलेरिया के दो और डेंगू का एक नया केस मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले में मौसम ठंडा हो रहा हो, लेकिन अभी भी डेंगू व मलेरिया का खतरा कम नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को अभी भी बुखार से बचाव करने की जरूरत है। इस महीने में डेंगू का एक और मलेरिया के दो नए केस मिले हैं। जिले में अब तक डेंगू के 18 और मलेरिया के 11 केस मिल चुके हैं।
जिले में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है, लेकिन मच्छरों का प्रकोप भी कम नहीं हुआ है। मच्छरों के कारण अभी भी डेंगू व मलेरिया का खतरा कम नहीं हुआ है। जिले में डेंगू का एक और मलेरिया के दो नए केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब डेंगू के केस बढ़कर 18 हो गए जबकि मलेरिया के 11 केस हो गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने पर डेंगू व मलेरिया का खतरा कम हो जाता है, लेकिन अभी मच्छर होने के कारण खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए लोगों को मच्छर से बचाव के तरीके अपनाने चाहिए।
साथ ही लोगों को ठंड से भी बचाव करने की जरूरत है। ठंड लगने से नजला, जुकाम, खांसी व वायरल संक्रमण का खतरा रहता है। अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो चिकित्सक की सलाह से जांच व उपचार कराना चाहिए।
Trending Videos
जिले में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है, लेकिन मच्छरों का प्रकोप भी कम नहीं हुआ है। मच्छरों के कारण अभी भी डेंगू व मलेरिया का खतरा कम नहीं हुआ है। जिले में डेंगू का एक और मलेरिया के दो नए केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब डेंगू के केस बढ़कर 18 हो गए जबकि मलेरिया के 11 केस हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मलेरिया अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने पर डेंगू व मलेरिया का खतरा कम हो जाता है, लेकिन अभी मच्छर होने के कारण खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए लोगों को मच्छर से बचाव के तरीके अपनाने चाहिए।
साथ ही लोगों को ठंड से भी बचाव करने की जरूरत है। ठंड लगने से नजला, जुकाम, खांसी व वायरल संक्रमण का खतरा रहता है। अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो चिकित्सक की सलाह से जांच व उपचार कराना चाहिए।
