{"_id":"6148c22a8ebc3e847a37730e","slug":"71-women-corona-warriors-honored-srawasti-news-lko596421734","type":"story","status":"publish","title_hn":"71 महिला कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
71 महिला कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
विज्ञापन

भाजपा कार्यालय में हुआ महिला कोरोना योद्घाओं का सम्मान
- फोटो : SRAWASTI

श्रावस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना कर्तव्य निर्वहन करने वाली 71 महिला कोरोना योद्धाओं को सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी ने कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया।
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिले में मौजूदा समय सेवा एवं समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को भाजपा कार्यालय भिनगा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना कर्तव्य निभाने वाली 71 महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी मौजूद रहे। जिनके द्वारा उपस्थित महिलाओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व के साथ देश को भी बहुत प्रभावित किया था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तथा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन को लेकर जो कार्य हुआ वह अविस्मरणीय है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना योद्धाओं को बार-बार आभार प्रकट करते हुए कहा गया है कि आप जैसे योद्धाओं के अमूल्य सहयोग से ही सदी की सबसे बड़ी आपदा से निपटा गया है।
जिला प्रभारी ने कहा कि आप सभी मातृ शक्ति कोरोना काल में कोई मास्क बना रहा था तो महिला चिकित्सक टेस्टिंग एवं टीकाकरण के कार्य को गति दे रही थीं। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा लॉकडाउन का पालन कराना एवं महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक करना यह सब कोरोना से निपटने में मील का पत्थर साबित हुए। इस दौरान जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला, जिला महामंत्री रमन सिंह, रणवीर सिंह, उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी संजू तिवारी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिले में मौजूदा समय सेवा एवं समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को भाजपा कार्यालय भिनगा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना कर्तव्य निभाने वाली 71 महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी मौजूद रहे। जिनके द्वारा उपस्थित महिलाओं का सम्मान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व के साथ देश को भी बहुत प्रभावित किया था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तथा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन को लेकर जो कार्य हुआ वह अविस्मरणीय है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना योद्धाओं को बार-बार आभार प्रकट करते हुए कहा गया है कि आप जैसे योद्धाओं के अमूल्य सहयोग से ही सदी की सबसे बड़ी आपदा से निपटा गया है।
जिला प्रभारी ने कहा कि आप सभी मातृ शक्ति कोरोना काल में कोई मास्क बना रहा था तो महिला चिकित्सक टेस्टिंग एवं टीकाकरण के कार्य को गति दे रही थीं। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा लॉकडाउन का पालन कराना एवं महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक करना यह सब कोरोना से निपटने में मील का पत्थर साबित हुए। इस दौरान जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला, जिला महामंत्री रमन सिंह, रणवीर सिंह, उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी संजू तिवारी आदि मौजूद रहे।