{"_id":"697e5bc99af0f354f40c2430","slug":"dm-got-voter-list-read-from-blo-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117654-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: डीएम ने बीएलओ से पढ़वाई मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: डीएम ने बीएलओ से पढ़वाई मतदाता सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरवा में एसआईआर का निरीक्षण करते डीएम।- स्रोत: विभाग
विज्ञापन
श्रावस्ती। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का वाचन किया गया। डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने निर्वाचन कार्य को परखने के लिए बूथों का निरीक्षण किया।
विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरवा के बूथ संख्या-148 का डीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची पढ़वाई। कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाने, कटवाने व संशोधन कराने के लिए सभी बीएलओ के पास फॉर्म उपलब्ध हैं। इसका लाभ लेते हुए लोग मतदाता सूची को त्रुटिविहीन बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
सभी ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाताओं से फॉर्म-6, फॉर्म-7 तथा फॉर्म-8 भरवाकर शुद्ध सूची तैयार करें। इस मौके पर एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, एईआरओ एएल फरिया व अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरवा के बूथ संख्या-148 का डीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची पढ़वाई। कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाने, कटवाने व संशोधन कराने के लिए सभी बीएलओ के पास फॉर्म उपलब्ध हैं। इसका लाभ लेते हुए लोग मतदाता सूची को त्रुटिविहीन बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाताओं से फॉर्म-6, फॉर्म-7 तथा फॉर्म-8 भरवाकर शुद्ध सूची तैयार करें। इस मौके पर एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, एईआरओ एएल फरिया व अन्य मौजूद रहे।
