{"_id":"697e5a660544d30f7105701b","slug":"92-percent-advocates-voted-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117667-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: 92 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने किया मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: 92 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने किया मतदान
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। दीवानी न्यायालय परिसर में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पदों के लिए मतदान कराया गया। मतदान के दूसरे दिन शनिवार को 92 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव समन्वय समिति श्रावस्ती के सदस्य व अधिवक्ता संघ के महामंत्री सतीश कुमार मौर्य ने बताया कि 766 के सापेक्ष कुल 701 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो दिवसीय मतदान के पहले दिन 305 व दूसरे दिन 396 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। 65 अधिवक्ता विभिन्न कारणों से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
Trending Videos
बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव समन्वय समिति श्रावस्ती के सदस्य व अधिवक्ता संघ के महामंत्री सतीश कुमार मौर्य ने बताया कि 766 के सापेक्ष कुल 701 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो दिवसीय मतदान के पहले दिन 305 व दूसरे दिन 396 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। 65 अधिवक्ता विभिन्न कारणों से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
