{"_id":"697e5803dbf864fb280987dd","slug":"accused-of-cheating-elders-by-posing-as-babu-arrested-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117666-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: बाबू बन बुजुर्गों को ठगने का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: बाबू बन बुजुर्गों को ठगने का आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती/गिरंट बाजार। मल्हीपुर पुलिस ने शुक्रवार को खुद को समाज कल्याण विभाग का बाबू बताकर बुजुर्गों को ठगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से ठगी के 1.01 लाख रुपये भी बरामद हुए। बायोमीट्रिक फिंगर स्कैनर से बुजुर्गों के अंगूठे लगवा उनके बैंक खातों से अपने फिनो मित्रा एप में रुपये ट्रांसफर कर लेता था।
मल्हीपुर थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक वृद्धा के साथ हुई ठगी के बाद उसकी जांच की जा रही थी। जांच के दौरान रंकीनपुरवा निवासी खुर्शीद अहमद का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक बाइक, एक फोन, बायोमीट्रिक डिवाइस, एक कनेक्टर, चार आधार कार्ड और 4750 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
कड़ाई से पूछताछ में खुर्शीद ने बताया कि यूपी पेंशन स्कीम की वेबसाइट से लाभार्थियों की सूची निकालता था। खुद को समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी बताकर ग्राम प्रधानों की मदद से बुजुर्गों को एकत्र करता था। ई केवाईसी के बहाने उनके अंगूठे बायोमीट्रिक डिवाइस से लगवाकर फिनो मित्रा एप के जरिये उनके खातों की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था।
आरोपी ने भेलागांव और फत्तेपुर बनगई में करीब 35-40 लाभार्थियों से 1,01,000 रुपये की ठगी की, जिसे वह खर्च कर चुका था। गिरफ्तारी के समय भी वह इसी तरह की धोखाधड़ी करने के इरादे से घूम रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व से इकौना, गिलौला व मल्हीपुर में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हैं।
Trending Videos
मल्हीपुर थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक वृद्धा के साथ हुई ठगी के बाद उसकी जांच की जा रही थी। जांच के दौरान रंकीनपुरवा निवासी खुर्शीद अहमद का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक बाइक, एक फोन, बायोमीट्रिक डिवाइस, एक कनेक्टर, चार आधार कार्ड और 4750 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़ाई से पूछताछ में खुर्शीद ने बताया कि यूपी पेंशन स्कीम की वेबसाइट से लाभार्थियों की सूची निकालता था। खुद को समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी बताकर ग्राम प्रधानों की मदद से बुजुर्गों को एकत्र करता था। ई केवाईसी के बहाने उनके अंगूठे बायोमीट्रिक डिवाइस से लगवाकर फिनो मित्रा एप के जरिये उनके खातों की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था।
आरोपी ने भेलागांव और फत्तेपुर बनगई में करीब 35-40 लाभार्थियों से 1,01,000 रुपये की ठगी की, जिसे वह खर्च कर चुका था। गिरफ्तारी के समय भी वह इसी तरह की धोखाधड़ी करने के इरादे से घूम रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व से इकौना, गिलौला व मल्हीपुर में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हैं।
