{"_id":"697e5b2987843473d102cc20","slug":"people-shivered-due-to-cloudy-and-strong-wind-in-terai-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117670-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: तराई में बदली व तेज हवा से ठिठुरे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: तराई में बदली व तेज हवा से ठिठुरे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
शनिवार सुबह सात बजे भिनगा में छाया हल्का कोहरा। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। तराई में बदली व तेज हवा का कहर जारी है। शनिवार सुबह हल्का कोहरा भी रहा, इससे गलन और बढ़ गई। दोपहर बाद निकली हल्की धूप से भी राहत नहीं मिली। लोगों को अलाव के इर्द-गिर्द बैठे देखा गया।
बादल व तेज हवा के बीच शनिवार की सुबह तराई हल्के कोहरे की चपेट में रही। मौसम की तिहरी मार के चलते सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले।
तराई वासियों की धूप निकलने की उम्मीद पर बादलों ने पानी फेर दिया और दोपहर तक तराई गलन से ठिठुरती रही। हालांकि दो बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। ठंड से बचाव के लिए लोगों को दिन भर अलाव व हीटर का सहारा लेते देखा गया।
Trending Videos
बादल व तेज हवा के बीच शनिवार की सुबह तराई हल्के कोहरे की चपेट में रही। मौसम की तिहरी मार के चलते सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
तराई वासियों की धूप निकलने की उम्मीद पर बादलों ने पानी फेर दिया और दोपहर तक तराई गलन से ठिठुरती रही। हालांकि दो बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। ठंड से बचाव के लिए लोगों को दिन भर अलाव व हीटर का सहारा लेते देखा गया।
