{"_id":"69406541e439f41fd8083edc","slug":"anger-over-online-attendance-and-extra-work-dongle-handed-over-shravasti-news-c-104-1-slko1011-116524-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: ऑनलाइन हाजिरी व अतिरिक्त कार्य से रोष, सौंपे डोंगल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: ऑनलाइन हाजिरी व अतिरिक्त कार्य से रोष, सौंपे डोंगल
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Tue, 16 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
एडीओ को डोंगल देते ग्राम पंचायत सचिव। - संवाद
विज्ञापन
तुलसीपुर। ऑनलाइन हाजिरी व विभिन्न विभागों के अतिरिक्त कार्य सौंपे जाने का विरोध कर रहे सचिवों ने सोमवार को प्रदर्शन कर एडीओ पंचायत को अपना डोंगल सौंप दिया। साथ ही ऑनलाइन हाजिरी व विभिन्न विभागों के अतिरिक्त कार्य न सौंपे जाने की मांग भी की।
प्रदर्शन कर रहे जमुनहा विकासखंड क्षेत्र के सचिव मकरंदनाथ वर्मा, मोनू रस्तोगी, बृजेंद्र कुमार सहाय, आशीष मिश्र, राजकुमार तिवारी, राधेश्याम यादव, रामदर्शन, सुनील कमार व इंद्रमणि पांडेय आदि ने बताया कि उन्हें कई गांवों की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लगाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। साथ ही उन सभी को कई अन्य विभागों के कार्य भी सौंपे जा रहे हैं, जिससे वे अपनी पंचायत संबंधी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभा नहीं पाते हैं।
बताया कि इन्हीं सब दुश्वारियों से क्षुब्ध होकर हम सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से हाथ में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। एडीओ पंचायत को हम सभी ने डोंगल सौंप कर विरोध जताया है।
Trending Videos
प्रदर्शन कर रहे जमुनहा विकासखंड क्षेत्र के सचिव मकरंदनाथ वर्मा, मोनू रस्तोगी, बृजेंद्र कुमार सहाय, आशीष मिश्र, राजकुमार तिवारी, राधेश्याम यादव, रामदर्शन, सुनील कमार व इंद्रमणि पांडेय आदि ने बताया कि उन्हें कई गांवों की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लगाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। साथ ही उन सभी को कई अन्य विभागों के कार्य भी सौंपे जा रहे हैं, जिससे वे अपनी पंचायत संबंधी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभा नहीं पाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि इन्हीं सब दुश्वारियों से क्षुब्ध होकर हम सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से हाथ में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। एडीओ पंचायत को हम सभी ने डोंगल सौंप कर विरोध जताया है।
