{"_id":"697e576d838fa685c00c92f8","slug":"ban-on-buying-and-selling-of-land-of-29-gram-panchayats-shravasti-news-c-13-1-lko1036-1584460-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: 29 ग्राम पंचायतों की भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: 29 ग्राम पंचायतों की भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
निबंधन कार्यालय इकौना। - संवाद
विज्ञापन
इकौना। गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की अधिसूचना जारी होते ही भूअर्जन प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके चलते इकौना तहसील की 29 ग्राम पंचायतों की भूमि के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
निबंधन कार्यालय को भेजे गए पत्र के बाद इन गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पूरी तरह से रूक गई है। महत्वाकांक्षी गोरखपुर-पानीपत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इकौना क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसके लिए राजगढ़ गुलहरिया, कटरा, खरगौरा बस्ती, खरगौरा गणेश, इकौना देहात, मोहम्मदपुर राजा, जयचंदपुर कटघरा सहित कुल 29 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
एक्सप्रेसवे के लिए इन गांवों की 80 मीटर से लेकर 110 मीटर तक चौड़ी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित क्षेत्रों में सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें यह चिह्नित किया गया है कि एक्सप्रेसवे किस दिशा से होकर गुजरेगा।
-- -- -- -- -
खरीद-बिक्री रुकने से ग्रामीणों को परेशानी, राजस्व भी प्रभावित
चिह्नित ग्राम पंचायतों की भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाए जाने से क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। इससे लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर निबंधन विभाग को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है, क्योंकि जमीन के सौदों पर लगने वाले स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क से होने वाली आय रुक गई है।
-- -- -- -- -- -
कब तक रहेगी रोक, जानकारी नहीं
प्रभारी निबंधक इकौना प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि अपर जिलाधिकारी श्रावस्ती द्वारा पत्र भेजकर इन ग्राम पंचायतों की भूमि के बैनामों के निबंधन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों का अनुपालन किया जा रहा है और तहसील अधिवक्ता संघ को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बैनामों पर यह रोक कब तक जारी रहेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Trending Videos
निबंधन कार्यालय को भेजे गए पत्र के बाद इन गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पूरी तरह से रूक गई है। महत्वाकांक्षी गोरखपुर-पानीपत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इकौना क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसके लिए राजगढ़ गुलहरिया, कटरा, खरगौरा बस्ती, खरगौरा गणेश, इकौना देहात, मोहम्मदपुर राजा, जयचंदपुर कटघरा सहित कुल 29 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सप्रेसवे के लिए इन गांवों की 80 मीटर से लेकर 110 मीटर तक चौड़ी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित क्षेत्रों में सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें यह चिह्नित किया गया है कि एक्सप्रेसवे किस दिशा से होकर गुजरेगा।
खरीद-बिक्री रुकने से ग्रामीणों को परेशानी, राजस्व भी प्रभावित
चिह्नित ग्राम पंचायतों की भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाए जाने से क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं। इससे लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर निबंधन विभाग को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है, क्योंकि जमीन के सौदों पर लगने वाले स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क से होने वाली आय रुक गई है।
कब तक रहेगी रोक, जानकारी नहीं
प्रभारी निबंधक इकौना प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि अपर जिलाधिकारी श्रावस्ती द्वारा पत्र भेजकर इन ग्राम पंचायतों की भूमि के बैनामों के निबंधन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों का अनुपालन किया जा रहा है और तहसील अधिवक्ता संघ को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बैनामों पर यह रोक कब तक जारी रहेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
