{"_id":"696152a1182d7762ff07c437","slug":"bonfires-burnt-at-four-places-in-civil-court-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117126-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: दीवानी कचहरी में चार जगह जले अलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: दीवानी कचहरी में चार जगह जले अलाव
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
दीवानी न्यायालय परिसर में अलाव जलाते कर्मी। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। दीवानी कचहरी व तहसील परिसर में शुक्रवार सुबह जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था करवाई गई। कचहरी आने वाले अधिवक्ताओं व वादकारियाें के लिए चार स्थानों पर अलाव जलवाए गए।
माॅडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन श्रावस्ती के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को भीषण ठंड के बीच दीवानी कचहरी व तहसील भिनगा परिसर में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था न करवाने का आरोप लगाया था। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक पर जमा हुए और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया था।
इसके साथ ही डीएम को संबोधित ज्ञापन के जरिये कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था की मांग की थी। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से सुबह-सुबह कचहरी में लकड़ी भेजवाकर अलाव जलवाए गए।
Trending Videos
माॅडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन श्रावस्ती के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को भीषण ठंड के बीच दीवानी कचहरी व तहसील भिनगा परिसर में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था न करवाने का आरोप लगाया था। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक पर जमा हुए और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही डीएम को संबोधित ज्ञापन के जरिये कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था की मांग की थी। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से सुबह-सुबह कचहरी में लकड़ी भेजवाकर अलाव जलवाए गए।