{"_id":"696d3ab61e53ba8428035810","slug":"dense-fog-in-the-morning-followed-by-warm-sunshine-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117351-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सुबह घना कोहरा, फिर निकली गुनगुनी धूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सुबह घना कोहरा, फिर निकली गुनगुनी धूप
विज्ञापन
घने कोहरे में वाहन की लाइट जलाकर चलते लोग।
- फोटो : घने कोहरे में वाहन की लाइट जलाकर चलते लोग।
विज्ञापन
श्रावस्ती। तराई की सुबह अब भी कोहरे की चपेट में है। रविवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते दृश्यता लगभग 30 मीटर रही और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, सुबह 9:30 के बाद धूप निकल आई, जिससे लोगों को कोहरे व गलन से राहत मिली।
सुबह कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थमी रही और फॉग लाइट व सड़क की पट्टी के सहारे सफर तय करना पड़ा। नौ बजे के बाद कोहरे छंटने लगा और 9:30 बजे तक धूप ने दस्तक दी। दिनभर रही हल्की धूप से चहलपहल बनी रही।
धूप ने किसानों को दी राहत
धूप निकलने से किसानों के चेहरे भी खिले रहे। भिनगा निवासी किसान अखिलेश कुमार, गिरंट निवासी विनोद यादव, गिलौला निवासी अभिषेक आदि ने बताया कि गेहूं को कोहरे व ठंड से फायदा होता है, लेकिन धूप भी फसल के लिए जरूरी है। धूप निकलने पर गेहूं में खर-पतरवारनाशी दवा का छिड़काव किया गया है। साथ ही खाद की ट्राॅप ड्रेसिंग की गई है। कई लोगों ने फसल की सिंचाई भी की।
पांच दिन तक गलन व कोहरे से राहत की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले पांच दिनों तक तराई में गलन व कोहरे से राहत की उम्मीद है। सोमवार को हल्का कोहरा रहने की संभावना है। साथ धूप निकलने पर न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री व अधिकतम 24.3 डिग्री रह सकता है। मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री व अधिकतम 24.8 डिग्री, बुधवार को न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री व अधिकतम 23.9 डिग्री, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री व अधिकतम 22.6 डिग्री और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री व अधिकतम 23.3 डिग्री रहने की उम्मीद है।
Trending Videos
सुबह कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थमी रही और फॉग लाइट व सड़क की पट्टी के सहारे सफर तय करना पड़ा। नौ बजे के बाद कोहरे छंटने लगा और 9:30 बजे तक धूप ने दस्तक दी। दिनभर रही हल्की धूप से चहलपहल बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
धूप ने किसानों को दी राहत
धूप निकलने से किसानों के चेहरे भी खिले रहे। भिनगा निवासी किसान अखिलेश कुमार, गिरंट निवासी विनोद यादव, गिलौला निवासी अभिषेक आदि ने बताया कि गेहूं को कोहरे व ठंड से फायदा होता है, लेकिन धूप भी फसल के लिए जरूरी है। धूप निकलने पर गेहूं में खर-पतरवारनाशी दवा का छिड़काव किया गया है। साथ ही खाद की ट्राॅप ड्रेसिंग की गई है। कई लोगों ने फसल की सिंचाई भी की।
पांच दिन तक गलन व कोहरे से राहत की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले पांच दिनों तक तराई में गलन व कोहरे से राहत की उम्मीद है। सोमवार को हल्का कोहरा रहने की संभावना है। साथ धूप निकलने पर न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री व अधिकतम 24.3 डिग्री रह सकता है। मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री व अधिकतम 24.8 डिग्री, बुधवार को न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री व अधिकतम 23.9 डिग्री, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री व अधिकतम 22.6 डिग्री और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री व अधिकतम 23.3 डिग्री रहने की उम्मीद है।
