इकौना। संगम स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलौना खसियारी निवासी श्रद्धालुओं की कार रविवार सुबह कानपुर में हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और सभी कानपुर के लिए निकल गए।
ग्राम पंचायत मलौना खसियारी निवासी चंद्रभान शुक्ला (56) मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य व रिश्तेदार केशरी नंदन (33), मनोज (40), राजन (30), नीतीश कुमार (32), भूरे (33) व अश्वनी कुमार (45) भी मौजूद थे। रविवार भोर संगम स्नान के बाद सभी कार से घाटमपुर निवासी अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इस दौरान कानपुर में नौरंगा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई।
हादसे में चंद्रभान शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार केशरीनंदन, मनोज, राजन, नीतीश कुमार, भूरे, अश्वनी कमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची कानपुर पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और श्रावस्ती पुलिस को हादसे की जानकारी दी।