{"_id":"695ffffd9d8e2b597106487c","slug":"dm-got-angry-after-seeing-dirt-in-chc-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117120-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सीएचसी में गंदगी देख भड़के डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सीएचसी में गंदगी देख भड़के डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
सीएचसी भिनगा में अधीक्षक से पूछताछ करते डीएम व अन्य अधिकारी। - स्रोत: विभाग
विज्ञापन
श्रावस्ती। सीएचसी भिनगा का बृहस्पतिवार को डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। परिसर में ही संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष में भी बदहाली का आलम दिखा। इसपर डीएम ने जिम्मेदारों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से सीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद पंजीकरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी मरीज पंजिका, औषधि भंडार, टेली-मेडिसिन केंद्र, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान कोल्डवेब रूम तथा हीटवेब रूम बंद मिला। साथ ही सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली। स्टोर रूम में दो सरकारी स्कूटी खड़ी मिली तथा कबाड़ भी रखा मिला। बेड पर खराब चादरें पड़ी दिखीं। बेड व अन्य सामान बिखरे थे, आलमारी में भी गंदगी व्याप्त थी। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई व व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
परिसर में संचालित होम्योपैथिक ओपीडी कक्ष में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा दिखा। साथ ही दवाएं भी इधर-उधर बिखरी मिलीं। लेबर रूम में कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। इस पर डीएम ने अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। इस मौके पर सीएमओ डाॅ. एके सिंह, डॉ. केके वर्मा, अधीक्षक डाॅ. अश्वनी लाल मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से सीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद पंजीकरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी मरीज पंजिका, औषधि भंडार, टेली-मेडिसिन केंद्र, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान कोल्डवेब रूम तथा हीटवेब रूम बंद मिला। साथ ही सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली। स्टोर रूम में दो सरकारी स्कूटी खड़ी मिली तथा कबाड़ भी रखा मिला। बेड पर खराब चादरें पड़ी दिखीं। बेड व अन्य सामान बिखरे थे, आलमारी में भी गंदगी व्याप्त थी। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई व व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
परिसर में संचालित होम्योपैथिक ओपीडी कक्ष में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा दिखा। साथ ही दवाएं भी इधर-उधर बिखरी मिलीं। लेबर रूम में कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। इस पर डीएम ने अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। इस मौके पर सीएमओ डाॅ. एके सिंह, डॉ. केके वर्मा, अधीक्षक डाॅ. अश्वनी लाल मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।