{"_id":"68f5363d19823b866101abe9","slug":"highest-demand-for-rainbow-colored-firecrackers-shravasti-news-c-104-1-slko1011-115058-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सतरंगी पटाखों की सबसे ज्यादा डिमांड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सतरंगी पटाखों की सबसे ज्यादा डिमांड
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन

पटाखे की दुकान पर खरीदारी करते लोग। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। प्रकाशोत्सव दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के लिए जिले की दुकानें सज गई हैं। प्रशासन की ओर से इस बार 50 दुकानों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। रविवार को धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर पटाखों की खरीदारी की। सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं व बच्चों में देखने को मिला। युवाओं ने आसमान में दगने वाले सतरंगी पटाखों की जमकर खरीदारी की।
सबसे ज्यादा पटाखों की 32 अस्थायी दुकानें भिनगा तहसील क्षेत्र में सजी हैं, जिनमें 14 दुकानें भिनगा के जूनियर स्कूल, 14 दुकानें सिरसिया, दो दुकानें ताल बघौड़ा और गुलरा व चिल्हरिया में एक-एक दुकान को लाइसेंस मिला है।
इकौना तहसील क्षेत्र में पांच दुकानें इकौना बाजार व चार दुकानें कटरा में और जमुनहा तहसील क्षेत्र में तीन दुकानें जमुनहा और दो दुकानें मल्हीपुर में खोली गई हैं। सुरक्षा को लेकर सभी दुकानों पर एक-एक अग्निशमन यंत्र व सभी तहसीलों में एक-एक अग्निशमन वाहन तैनात किया गया है।
आसमान में दगने वाले सतरंगी पटाखे युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। दुकानों पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक उपलब्ध इन सतरंगी पटाखों की पहले दिन जमकर खरीद हुई। जलेबी व अनार भी युवाओं को भा रहे हैं। छोटे बच्चों को पटाखे की बड़ी बंदूकें काफी लुभा रही हैं।
मास्क लगाकर जलाएं धुएं वाले पटाखे
संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एनएन पांडेय ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान विशेष सावधानी बरतें और धुएं से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि कलर वाले पटाखों में धुआं ज्यादा निकलता है, जो श्वांस के लिए हानिकारक है। ऐसे में पटाखा दगाते समय मास्क लगाने से इसके असर को कम किया जा सकता है।
जिले भर में 50 दुकानों को लाइसेंस जारी किया गया है। सभी दुकान संचालकों को आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया है। तीनों तहसीलों में एक-एक अग्निशमन वाहन तैनात किया गया है।
-संजय जायसवाल, अग्निशमन सुरक्षाधिकारी

Trending Videos
सबसे ज्यादा पटाखों की 32 अस्थायी दुकानें भिनगा तहसील क्षेत्र में सजी हैं, जिनमें 14 दुकानें भिनगा के जूनियर स्कूल, 14 दुकानें सिरसिया, दो दुकानें ताल बघौड़ा और गुलरा व चिल्हरिया में एक-एक दुकान को लाइसेंस मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इकौना तहसील क्षेत्र में पांच दुकानें इकौना बाजार व चार दुकानें कटरा में और जमुनहा तहसील क्षेत्र में तीन दुकानें जमुनहा और दो दुकानें मल्हीपुर में खोली गई हैं। सुरक्षा को लेकर सभी दुकानों पर एक-एक अग्निशमन यंत्र व सभी तहसीलों में एक-एक अग्निशमन वाहन तैनात किया गया है।
आसमान में दगने वाले सतरंगी पटाखे युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। दुकानों पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक उपलब्ध इन सतरंगी पटाखों की पहले दिन जमकर खरीद हुई। जलेबी व अनार भी युवाओं को भा रहे हैं। छोटे बच्चों को पटाखे की बड़ी बंदूकें काफी लुभा रही हैं।
मास्क लगाकर जलाएं धुएं वाले पटाखे
संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एनएन पांडेय ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान विशेष सावधानी बरतें और धुएं से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि कलर वाले पटाखों में धुआं ज्यादा निकलता है, जो श्वांस के लिए हानिकारक है। ऐसे में पटाखा दगाते समय मास्क लगाने से इसके असर को कम किया जा सकता है।
जिले भर में 50 दुकानों को लाइसेंस जारी किया गया है। सभी दुकान संचालकों को आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया है। तीनों तहसीलों में एक-एक अग्निशमन वाहन तैनात किया गया है।
-संजय जायसवाल, अग्निशमन सुरक्षाधिकारी