{"_id":"68f535269c5ef6aef201243a","slug":"seven-injured-in-road-accidents-shravasti-news-c-104-1-slko1011-115051-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सड़क हादसों में सात घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सड़क हादसों में सात घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जमुनहा। मल्हीपुर क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। चार घायलों को सीएचसी मल्हीपुर से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया गया।
मल्हीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटना के मजरा ऐठा निवासी संतोष कुमार लहरी (26) रविवार सुबह किसी काम से जमुनहा बाजार जा रहे थे। उनके साथ अनंतराम (40) भी थे। जमुनहा–बहराइच मार्ग स्थित कानीबोझी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में दूसरी बाइक सवार नेपाल के बांके जिला के गेंदपुर निवासी अशोक (18), ज्ञानेंद्र (23) व रामनरेश (20) और संतोष व अनंतराम घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। संतोष व अनंतराम की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।
उधर, ग्राम पंचायत लालबोझा निवासी रिंकू (20) रविवार सुबह किसी काम से भिनगा जा रहे थे। भिनगा–मल्हीपुर मार्ग पर शिकारी गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार जगनगरा निवासी राम वर्मा (32) के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे।
राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।

Trending Videos
मल्हीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटना के मजरा ऐठा निवासी संतोष कुमार लहरी (26) रविवार सुबह किसी काम से जमुनहा बाजार जा रहे थे। उनके साथ अनंतराम (40) भी थे। जमुनहा–बहराइच मार्ग स्थित कानीबोझी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में दूसरी बाइक सवार नेपाल के बांके जिला के गेंदपुर निवासी अशोक (18), ज्ञानेंद्र (23) व रामनरेश (20) और संतोष व अनंतराम घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। संतोष व अनंतराम की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।
उधर, ग्राम पंचायत लालबोझा निवासी रिंकू (20) रविवार सुबह किसी काम से भिनगा जा रहे थे। भिनगा–मल्हीपुर मार्ग पर शिकारी गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार जगनगरा निवासी राम वर्मा (32) के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे।
राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।