{"_id":"68f534ae8e46d7a4e908a144","slug":"more-patients-with-skin-diseases-came-to-the-health-fair-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115054-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: आरोग्य मेले में त्वचा रोग के मरीज अधिक आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: आरोग्य मेले में त्वचा रोग के मरीज अधिक आए
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन

तुलसीपुर पीएचसी में मरीज देखते चिकित्सक। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती/कटरा/गिरंट बाजार/वीरपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। त्वचा रोग के मरीजों की संख्या अधिक रही। चिकित्सकों ने मरीजों को सफाई रखने की सलाह दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 38 मरीज आए। इनमें त्वचा रोग के 18, बुखार के 12 व आठ मरीज अन्य बीमारियों के शामिल रहे। चिकित्सक ने मरीजों को सफाई रखने प्रतिदिन स्नान करने की सलाह दी।
तिलकपुर पीएचसी में डॉ. इंद्रपाल के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 35 मरीज आए जिनमें त्वचा रोग के 23 व बुखार के 12 मरीज शामिल रहे। हरदत्त नगर गिरंट पीएचसी में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 54 मरीज आए, जिनमें त्वचा रोग के 20, बुखार के 16 व 18 मरीज अन्य बीमारियों के शामिल रहे। सभी का परीक्षण कर दवाएं दी गईं।
नासिरगंज पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले में त्वचा रोग के 16 व 15 मरीज अन्य बीमारियों के रहे। डाॅ. प्रभाकर सिंह ने सभी का परीक्षण कर दवाएं दीं। कटरा पीएचसी में डॉ. अदिति पटवा के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 30 मरीज आए जिनमें त्वचा रोग, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज शामिल रहे। चिकित्सक ने मरीजों को बदलते मौसम में संतुलित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।

Trending Videos
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 38 मरीज आए। इनमें त्वचा रोग के 18, बुखार के 12 व आठ मरीज अन्य बीमारियों के शामिल रहे। चिकित्सक ने मरीजों को सफाई रखने प्रतिदिन स्नान करने की सलाह दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलकपुर पीएचसी में डॉ. इंद्रपाल के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 35 मरीज आए जिनमें त्वचा रोग के 23 व बुखार के 12 मरीज शामिल रहे। हरदत्त नगर गिरंट पीएचसी में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 54 मरीज आए, जिनमें त्वचा रोग के 20, बुखार के 16 व 18 मरीज अन्य बीमारियों के शामिल रहे। सभी का परीक्षण कर दवाएं दी गईं।
नासिरगंज पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले में त्वचा रोग के 16 व 15 मरीज अन्य बीमारियों के रहे। डाॅ. प्रभाकर सिंह ने सभी का परीक्षण कर दवाएं दीं। कटरा पीएचसी में डॉ. अदिति पटवा के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 30 मरीज आए जिनमें त्वचा रोग, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज शामिल रहे। चिकित्सक ने मरीजों को बदलते मौसम में संतुलित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।