{"_id":"68f5379b758d8e16f6029035","slug":"the-market-in-shravasti-was-buzzing-shopping-records-were-broken-shravasti-news-c-104-1-srv1004-115059-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: श्रावस्ती में चहक उठा बाजार, खरीदारी में टूटा रिकार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: श्रावस्ती में चहक उठा बाजार, खरीदारी में टूटा रिकार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
श्रावस्ती/इकौना/वीरपुर/गिरंट बाजार। धनतेरस के दूसरे दिन भी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। दीपोत्सव से पूर्व ही बिक्री का रिकॉर्ड तोड़कर बाजार जश्न मना रहा है। लगभग 50 करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है।
बर्तन की दुकान हो या आतिशबाजी की, सर्राफा की दुकान हो या फिर कपड़ा व पूजा सामग्री की, हर जगह ग्राहकों की भीड़ देर शाम तक लगी रही। भीड़ अधिक होने से लोगों को दुकानों पर इंतजार भी करना पड़ा। बीते वर्ष करीब 45 करोड़ की खरीदारी हुई थी, लेकिन इस बार खरीदारी का आंकड़ा 50 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है।
बर्तन की दुकानों पर स्टील व नॉनस्टिक के बर्तनों की अधिक मांग दिखी। कोई थाली का मोल भाव कराने में व्यस्त रहा तो कोई गिलास व कुकर की खरीदारी करता नजर आया। दुकानदार रमेश गुप्ता ने बताया कि इस बार स्टील के बर्तनों की खरीदारी अधिक हो रही है। दो दिन में करीब पांच करोड़ से अधिक के बर्तन की बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है।
हल्के गहने ज्यादा किए जा रहे पसंद
सराफा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। भिनगा नगर सहित कटरा, इकौना, जमुनहा व सिरसिया में सोने-चांदी के जेवर की खूब खरीद हुई। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों पर शो-केस में गहनों को सजाया गया है। सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि करीब 10 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई है। इस बार लोग हल्के गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं, चांदी के सिक्के भी खूब बिक रहे हैं।
गणेश-लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्तियों की है अधिक मांग
दीपावली में गणेश-लक्ष्मी के साथ ही हनुमान व कुबेर जी की भी विशेष पूजा की जाती है। पूजन सामग्री की दुकानों में ऐसे तो पीतल, पीओपी व मिट्टी की मूर्चियां बेची जा रही हैं, लेकिन मिट्टी से बनी मूर्तियों की अधिक मांग है। लोग भगवान के वस्त्र, माला, आसनी, कौड़ी, गोमती चक्र आदि की खूब खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार विवेक गुप्ता ने बताया कि लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार प्रतिमाओं का चयन करते हैं।
मेवा के लड्डू व बत्तीसा है पहली पसंद
दीपावली पर विभिन्न आकार व प्रकार की मिठाइयों से बाजार गमक रहा है। लोग मेवा के लड्डू व बत्तीसा अधिक पसंद कर रहे हैं। साथ ही दुकानों पर सजे कई प्रकार के छेना, पेड़ा, काजू कतली सहित अन्य मिठाईयाें को भी लोग खूब खरीद रहे हैं। दुकानदार पंकज ने बताया कि लोग सूखी मिठाई अधिक ले रहे हैं। इस बार दीपावली में अच्छी ब्रिकी हुई है।

Trending Videos
बर्तन की दुकान हो या आतिशबाजी की, सर्राफा की दुकान हो या फिर कपड़ा व पूजा सामग्री की, हर जगह ग्राहकों की भीड़ देर शाम तक लगी रही। भीड़ अधिक होने से लोगों को दुकानों पर इंतजार भी करना पड़ा। बीते वर्ष करीब 45 करोड़ की खरीदारी हुई थी, लेकिन इस बार खरीदारी का आंकड़ा 50 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बर्तन की दुकानों पर स्टील व नॉनस्टिक के बर्तनों की अधिक मांग दिखी। कोई थाली का मोल भाव कराने में व्यस्त रहा तो कोई गिलास व कुकर की खरीदारी करता नजर आया। दुकानदार रमेश गुप्ता ने बताया कि इस बार स्टील के बर्तनों की खरीदारी अधिक हो रही है। दो दिन में करीब पांच करोड़ से अधिक के बर्तन की बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है।
हल्के गहने ज्यादा किए जा रहे पसंद
सराफा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। भिनगा नगर सहित कटरा, इकौना, जमुनहा व सिरसिया में सोने-चांदी के जेवर की खूब खरीद हुई। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों पर शो-केस में गहनों को सजाया गया है। सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि करीब 10 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई है। इस बार लोग हल्के गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं, चांदी के सिक्के भी खूब बिक रहे हैं।
गणेश-लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्तियों की है अधिक मांग
दीपावली में गणेश-लक्ष्मी के साथ ही हनुमान व कुबेर जी की भी विशेष पूजा की जाती है। पूजन सामग्री की दुकानों में ऐसे तो पीतल, पीओपी व मिट्टी की मूर्चियां बेची जा रही हैं, लेकिन मिट्टी से बनी मूर्तियों की अधिक मांग है। लोग भगवान के वस्त्र, माला, आसनी, कौड़ी, गोमती चक्र आदि की खूब खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार विवेक गुप्ता ने बताया कि लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार प्रतिमाओं का चयन करते हैं।
मेवा के लड्डू व बत्तीसा है पहली पसंद
दीपावली पर विभिन्न आकार व प्रकार की मिठाइयों से बाजार गमक रहा है। लोग मेवा के लड्डू व बत्तीसा अधिक पसंद कर रहे हैं। साथ ही दुकानों पर सजे कई प्रकार के छेना, पेड़ा, काजू कतली सहित अन्य मिठाईयाें को भी लोग खूब खरीद रहे हैं। दुकानदार पंकज ने बताया कि लोग सूखी मिठाई अधिक ले रहे हैं। इस बार दीपावली में अच्छी ब्रिकी हुई है।