{"_id":"695fff525674ece28100ea27","slug":"lawyers-protest-for-bonfire-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117104-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: अलाव के लिए वकीलों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: अलाव के लिए वकीलों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
अलाव व कोतवाल भिनगा के विरुद्ध सड़क पर प्रदर्शन करते अधिवक्ता। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। कोतवाल भिनगा पर पदीय दायित्यों का निर्वहन न करने व कचहरी परिसर में अलाव की समुचित व्यवस्था न किए जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को अधिवक्ता सड़क पर उतरे। माॅडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के गेट संख्या एक के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता बाबूराम के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बावजूद इसके कोतवाल ने प्रकरण में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, जबकि घटना को तीन दिन बीत गए हैं। अधिवक्ता संघ के महामंत्री सतीश कुमार मौर्य ने कहा कि तराई भीषण ठंड की चपेट में है। बावजूद इसके दीवानी कचहरी परिसर व तहसील भिनगा परिसर में प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते वादकारियों को भी परेशानी हो रही है।
संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक भिनगा ने अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग किया है, इसकी निष्पक्ष जांच व आवश्यक कार्रवाई जरूरी है।
कुछ देर बाधित रहा आवागमन
आक्रोशित अधिवक्ता सिविल कोर्ट के गेट संख्या एक के सामने सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया और वाहन ठिठके रहे। प्रदर्शन में रामचन्द्र वर्मा, राजेंद्र प्रकाश पांडेय, अरुण कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा, वीरेश कुमार मिश्रा, चंद्र कुमार मिश्रा, ज्ञान प्रकाश वर्मा, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद नफीस व यश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता बाबूराम के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बावजूद इसके कोतवाल ने प्रकरण में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, जबकि घटना को तीन दिन बीत गए हैं। अधिवक्ता संघ के महामंत्री सतीश कुमार मौर्य ने कहा कि तराई भीषण ठंड की चपेट में है। बावजूद इसके दीवानी कचहरी परिसर व तहसील भिनगा परिसर में प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते वादकारियों को भी परेशानी हो रही है।
संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक भिनगा ने अपने पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग किया है, इसकी निष्पक्ष जांच व आवश्यक कार्रवाई जरूरी है।
कुछ देर बाधित रहा आवागमन
आक्रोशित अधिवक्ता सिविल कोर्ट के गेट संख्या एक के सामने सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया और वाहन ठिठके रहे। प्रदर्शन में रामचन्द्र वर्मा, राजेंद्र प्रकाश पांडेय, अरुण कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा, वीरेश कुमार मिश्रा, चंद्र कुमार मिश्रा, ज्ञान प्रकाश वर्मा, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद नफीस व यश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।