सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shravasti News ›   Paddy procurement halted due to warehouse being full

Shravasti News: गोदाम फुल होने से धान खरीद ठप

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती Updated Fri, 19 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
Paddy procurement halted due to warehouse being full
बृहस्पतिवार सुबह बंद मिला इमलिया करनपुर का क्रय केंद्र। - संवाद
विज्ञापन
गिरंट बाजार। तराई में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की तौल के लिए 38 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, लेकिन खरीद की प्रक्रिया गति नहीं पकड़ पा रही है। धान खरीद की धीमी रफ्तार में जिम्मेदार हुक्मरानों की अनदेखी व विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही का भी बड़ा योगदान है। आलम ये है कि गोदाम फुल होने से जहां कुछ केंद्रों पर खरीद ठप है, तो कुछ केंद्रों का ताला सुबह 11 बजे तक भी नहीं खुलता है। प्रस्तुत है पड़ताल करती हुई रिपोर्ट...
Trending Videos



जमुनहा तहसील क्षेत्र की बहुउद्देशीय सहकारी समिति इमलिया करनपुर पर बृहस्पतिवार सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक ताला लटकता नजर आया। वहां मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि 11 बजे समिति खुलती है। समिति के बाहर मौजूद किसान जिलेदार यादव, तिलकराम, राकेश यादव व हरिमंगल सिंह ने बताया कि धान बेचने के लिए जानकारी लेने आए थे, लेकिन समिति बंद होने से वापस जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एफसीआई के तिलकपुर क्रय केंद्र पर धान की खरीद होती मिली, लेकिन यहां का गोदाम भरा हुआ है। केंद्र प्रभारी धान की खरीद कर उसे खुले आसमान के नीचे रखवाते नजर आए। प्रभारी ने बताया कि अब तक 2518 क्विंटल धान की खरीद की गई है। जगह न होने के कारण धान को बाहर रखकर पल्ली से सुरक्षित किया जा रहा है।


बी पैक्स लिमिटेड लक्ष्मनपुर सेमरहनिया के क्रय केंद्र पर भी खरीद ठप मिली। सचिव नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अब तक 35 किसानों से 1237 क्विंटल धान खरीदा गया है। खरीदे गए धान से दोनों गोदाम फुल हो गए हैं और अब रखने की जगह नहीं है। इसके चलते खरीद नहीं की जा रही है। 20 किसानों के कागज जमा हैं, गोदाम खाली होने पर खरीद की जाएगी।

क्रय केंद्रों पर खरीद हो रही है। जिन केंद्रों पर उठान नहीं हुआ है, वहां धान उठवाया जा रहा है। जल्द ही सभी गोदामों से खरीदे गए धान को मिल पहुंचा दिया जाएगा।
-नरेंद्र मिश्रा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed