{"_id":"694458d1d4a89bf5e40498e3","slug":"public-representatives-should-take-active-participation-in-sir-dm-shravasti-news-c-104-1-srv1004-116611-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर में सक्रिय भागीदारी निभाएं जनप्रतिनिधि : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर में सक्रिय भागीदारी निभाएं जनप्रतिनिधि : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को डीएम अश्विनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। इसी क्रम में ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।
समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा की निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों संबंधी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। इससे त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि जिले में अनुपस्थित, स्थानान्तरित, मृतक व डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित मतदाताओं की सूची बूथवार उपलब्ध है। ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उस सूची को देखकर तय करें, जिससे कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।
कहा कि मतदाता सूची में नाम न होने पर बीएलओ को जानकारी दें। साथ ही मतदाता सूची में किसी पात्र मतदाता का नाम बढ़ाने के लिए फॉर्म-6 भी भरवाएं। बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ डीएम ने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट आदि को देखा।
इस मौके पर एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, एसडीएम प्रवीण यादव, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, भाजपा से संजय कैराती, बसपा से दिनेश गौतम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चरण आर्य आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा की निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों संबंधी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। इससे त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि जिले में अनुपस्थित, स्थानान्तरित, मृतक व डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित मतदाताओं की सूची बूथवार उपलब्ध है। ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उस सूची को देखकर तय करें, जिससे कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।
कहा कि मतदाता सूची में नाम न होने पर बीएलओ को जानकारी दें। साथ ही मतदाता सूची में किसी पात्र मतदाता का नाम बढ़ाने के लिए फॉर्म-6 भी भरवाएं। बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ डीएम ने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट आदि को देखा।
इस मौके पर एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, एसडीएम प्रवीण यादव, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, भाजपा से संजय कैराती, बसपा से दिनेश गौतम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चरण आर्य आदि मौजूद रहे।
