{"_id":"6960009a85bc80aa5e092277","slug":"strong-westerly-wind-increased-the-chill-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117113-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: तेज पछुआ हवा ने बढ़ाई ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: तेज पछुआ हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को धूप सेंकते ग्रामीण। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। तराई में ठंड की मार जारी है। बृहस्पतिवार की सुबह तराई तेज पछुआ हवा की चपेट में रही। हालांकि दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली, परिवार सहित लोग गुनगुनी धूप में बैठे नजर आए। सर्द हवा के कारण धूप से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली।
तराई वासियों को बृहस्पतिवार की सुबह कोहरे से निजात मिली, लेकिन सर्द हवा का दौर लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को भी लोग गलन से बेहाल रहे, जरूरी होने पर ही घर से निकले। गलन के चलते सुबह के समय ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे।
दोपहर के समय बादल छटे और धूप निकली। इससे लोगों को गलन से फौरी राहत मिली, ज्यादातर लोगों को घर के बाहर धूप में बैठे देखा गया। धूप निकलने से बच्चों ने भी उछल-कूद की। हालांकि लगभग पांच किसी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने धूप निकलने के बाद भी लोगों को परेशान किया।
तराई में लगातार जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम अश्विनी कुमार पांडेय के निर्देश पर बृहस्पतिवार को 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अवकाश किया गया है। मौसम पर नजर रखी जा रही है, आवश्यकता पड़ने पर अवकाश बढ़ाया जाएगा।
पांच दिनों तक सात से 9 के बीच रहेगा तापमान
तेज हवा के चलते बृहस्पतिवार को तराई का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री व अधिकतम 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने कुछ दिनों में गलन व हवा का सितम जारी रहने की आशंका जताई है। विशेषज्ञों के पुर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम 20.1 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री व अधिकतम 21.7 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री व अधिकतम 21.8 डिग्री और सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री व अधिकतम 20.3 डिग्री रह सकता है।
Trending Videos
तराई वासियों को बृहस्पतिवार की सुबह कोहरे से निजात मिली, लेकिन सर्द हवा का दौर लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को भी लोग गलन से बेहाल रहे, जरूरी होने पर ही घर से निकले। गलन के चलते सुबह के समय ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर के समय बादल छटे और धूप निकली। इससे लोगों को गलन से फौरी राहत मिली, ज्यादातर लोगों को घर के बाहर धूप में बैठे देखा गया। धूप निकलने से बच्चों ने भी उछल-कूद की। हालांकि लगभग पांच किसी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने धूप निकलने के बाद भी लोगों को परेशान किया।
तराई में लगातार जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम अश्विनी कुमार पांडेय के निर्देश पर बृहस्पतिवार को 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अवकाश किया गया है। मौसम पर नजर रखी जा रही है, आवश्यकता पड़ने पर अवकाश बढ़ाया जाएगा।
पांच दिनों तक सात से 9 के बीच रहेगा तापमान
तेज हवा के चलते बृहस्पतिवार को तराई का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री व अधिकतम 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने कुछ दिनों में गलन व हवा का सितम जारी रहने की आशंका जताई है। विशेषज्ञों के पुर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम 20.1 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री व अधिकतम 21.7 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री व अधिकतम 21.8 डिग्री और सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री व अधिकतम 20.3 डिग्री रह सकता है।