{"_id":"697cfa0e660b3d8fa802ea73","slug":"tributes-were-paid-to-the-martyrs-and-two-minutes-of-silence-was-observedtributes-were-paid-to-the-martyrs-and-two-minutes-of-silence-was-observed-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117644-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
एसएसबी मुख्यालय में दो मिनट का मौन रखते जवान।
विज्ञापन
श्रावस्ती। शहीद दिवस पर शुक्रवार को एसएसबी 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा और वाह्य चौकियों पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी जवानों ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने कहा कि शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के साथ वीरों को नमन करने का दिन हैं। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी देशभक्त, जिम्मेदार और ईमानदार नागरिक बनें। साथ ही अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और एक बेहतर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान उप कमांडेंट सोनू कुमार, गोवर्धन पुजारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण ने कहा कि शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के साथ वीरों को नमन करने का दिन हैं। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी देशभक्त, जिम्मेदार और ईमानदार नागरिक बनें। साथ ही अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और एक बेहतर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान उप कमांडेंट सोनू कुमार, गोवर्धन पुजारी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
