सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   Memorial ceremony on Atal Jayanti, tributes paid with reverence and thoughts

Siddharthnagar News: अटल जयंती पर स्मृति समारोह, श्रद्धा और विचारों से हुआ नमन

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
Memorial ceremony on Atal Jayanti, tributes paid with reverence and thoughts
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

तिलौली। बांसी-बस्ती रोड स्थित डिड़ई चौराहे पर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस अटली जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमें उनके विचारों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के पारिवारिक जीवन, शिक्षा, राजनीतिक संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने अटल जी की ओजस्वी वाणी, प्रेरक कविताओं और सर्वसमावेशी राजनीति को आज के दौर में प्रासंगिक बताया। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए हिंदू समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्याम पाठक, वीरेंद्र राव, राजेंद्र त्रिपाठी, मधुसूदन अग्रहरि, डॉ. दशरथ चौधरी, धर्मराज वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, नीरजमणि त्रिपाठी, मौलेश्वरनाथ त्रिपाठी सहित कई वक्ताओं ने अटल जी के जीवन मूल्यों और राष्ट्रहित में उनके योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में अरुण प्रताप सिंह, राजेश सिंह, रामबृक्ष, डॉ. रामनयन चौधरी, श्रीराम चौधरी, बृजेश चौधरी, महेश पांडेय, रामआसरे गुप्ता, हीरालाल गौड़, परमात्मा चौधरी, संजय सिंह, डॉ. दिलीप कुमार शुक्ल, प्रधान रामबृक्ष, दंगाली बाबा, मनीष शुक्ल आदि मौजूद रहे।
-------------------------------
पूर्व पीएम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
फोटो- है
इटवा। भाजपा कार्यालय में बृहस्पतिवार को भारतीय राजनीति के युगपुरुष व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भाजपाइयों ने उन्हें याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता डीएन त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व पीएम गरीबों मजलूमों के हितैषी थे। वह हमेशा ऐसे लोगों के लिए चिंतित रहते थे। यही कारण है कि भारतीय जनमानस आज भी उनके समय में किए गए कार्यों के लिए उन्हें याद करती है। इस अवसर पर भाजपा नेता पुजारी वर्मा, माया मिश्र, पप्पू उपाध्याय,अमरनाथ चौबे, सुरेश प्रजापति, शिवकुमार गिरी, स्वामीनाथ मौर्या, राधेश्याम मिश्र, रंजीत गुप्ता, कल्लू आदि मौजूद रहे। संवाद
---------------------------------
अटल ने भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने का सपना देखा
-भनवापुर ब्लाॅक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री
भनवापुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी दूरदर्शी नेता, कुशल वक्ता के साथ कवि थे, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की और भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने का सपना देखा था।
यह बातें बृहस्पतिवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महुआ खास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनके बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक संत कुमार ने दी।
संत कुमार ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी एक भारतीय राजनेता, कवि और पत्रकार थे, जो तीन बार प्रधानमंत्री बने, खासकर 1998-2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए। वे जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भाजपा के अध्यक्ष, एक प्रखर वक्ता, और ''पोखरण-II'' परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध में जीत, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना (सड़क मार्ग) व दिल्ली मेट्रो जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जाने जाते हैं, और उन्हें ''भारत रत्न'' सहित कई सम्मान मिले हैं।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मंगराव में प्रधानाध्यापक दुर्गेश मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया, कंपोजिट विद्यालय रमवापुर राउत में संजय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर जगतराम में सूर्यवीर सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाते हुए उनके बारे में बच्चों को बताया।
इस दौरान प्रदीप कुमार कमलेश, जय प्रकाश, अग्रणी दीक्षित,आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed