{"_id":"694d7ec4c199079afd0810f8","slug":"no-fair-was-held-at-the-shrine-security-remained-tight-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-150525-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: मजार पर नहीं लगा मेला, सुरक्षा व्यवस्था रही सख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: मजार पर नहीं लगा मेला, सुरक्षा व्यवस्था रही सख्त
विज्ञापन
विज्ञापन
: भवानीगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर में हर बृहस्पतिवार को लगता था मेला
संवाद न्यूज एजेंसी
भनवापुर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर के तकियवा स्थित मजार को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद तीसरे सप्ताह बृहस्पतिवार को भी लगने वाला मेला नहीं लगा। बृहस्पतिवार को मजार परिसर में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए, जबकि सामान्य दिनों में यहां काफी भीड़ रहती थी।
थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर के तकियवा मजार पर लग रहे मेला को लेकर आठ दिसंबर को हिंदूवादी संगठनों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारे की घोषणा के बाद 11 दिसंबर से प्रशासन अलर्ट मोड में था। इसके चलते हर बृहस्पतिवार को लगने वाला मेला स्थगित रहा। नगर पंचायत बढ़नी चाफा के चेयरमैन धर्मराज वर्मा द्वारा राम अवतार दास जी की समाधि स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे की घोषणा किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई थी।
हालांकि 10 दिसंबर को चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने वीडियो जारी कर जिला एवं तहसील प्रशासन के आग्रह पर स्वयं उस स्थान पर न जाने की जानकारी दी थी, फिर भी एहतियातन दूसरे बृहस्पतिवार को मजार के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रखा गया। मौके पर सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार रवि कुमार यादव सहित त्रिलोकपुर,पथरा, भवानीगंज समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही और पूरे हालात पर लगातार नजर बनाए रखी गई।
उसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे सपा नेता जमील सिद्दीकी, सपा नेता मोनू दुबे सहित अन्य लोग मजार पर पहुंचे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भनवापुर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर के तकियवा स्थित मजार को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद तीसरे सप्ताह बृहस्पतिवार को भी लगने वाला मेला नहीं लगा। बृहस्पतिवार को मजार परिसर में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए, जबकि सामान्य दिनों में यहां काफी भीड़ रहती थी।
थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर के तकियवा मजार पर लग रहे मेला को लेकर आठ दिसंबर को हिंदूवादी संगठनों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारे की घोषणा के बाद 11 दिसंबर से प्रशासन अलर्ट मोड में था। इसके चलते हर बृहस्पतिवार को लगने वाला मेला स्थगित रहा। नगर पंचायत बढ़नी चाफा के चेयरमैन धर्मराज वर्मा द्वारा राम अवतार दास जी की समाधि स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे की घोषणा किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि 10 दिसंबर को चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने वीडियो जारी कर जिला एवं तहसील प्रशासन के आग्रह पर स्वयं उस स्थान पर न जाने की जानकारी दी थी, फिर भी एहतियातन दूसरे बृहस्पतिवार को मजार के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रखा गया। मौके पर सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार रवि कुमार यादव सहित त्रिलोकपुर,पथरा, भवानीगंज समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही और पूरे हालात पर लगातार नजर बनाए रखी गई।
उसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे सपा नेता जमील सिद्दीकी, सपा नेता मोनू दुबे सहित अन्य लोग मजार पर पहुंचे।
