{"_id":"694d7e434a39e204a3075a8e","slug":"protest-held-against-persecution-of-hindus-in-bangladesh-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150500-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
शिवनगर के डिंडई चौराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस का पुतला जलाते लोग। स्रोत विज्ञ
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तिलौली। थाना शिवनगर के डिडई चौराहे पर बृहस्पतिवार को हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाकर आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिया जाना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की भी मांग की। जुलूस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। प्रशासन की ओर से कहा गया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Trending Videos
तिलौली। थाना शिवनगर के डिडई चौराहे पर बृहस्पतिवार को हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाकर आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिया जाना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की भी मांग की। जुलूस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। प्रशासन की ओर से कहा गया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
