{"_id":"69750904285c18eb68060712","slug":"siddharthnagar-news-committee-to-supervise-shelter-homes-for-dogs-to-be-set-up-in-rural-areas-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-152335-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: कुत्तों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे संरक्षण गृह... कमेटी करेगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: कुत्तों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे संरक्षण गृह... कमेटी करेगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
शहर में घूम रहा कुत्तो का झुंड।
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। सड़क पर घूम रहे कुत्ते अब लोगों को अपना शिकार नहीं बनाएंगे और न ही किसी को परेशान करेंगे। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शासन के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित कुत्तों के आक्रामक व्यवहारों के प्रभावी प्रबंधन के लिए श्वान गृह बनाए जाएंगे।
इसके साथ ही एक कमेटी भी बनाई गई है, जो इसकी निगरानी करेगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव पंचायती राज ने डीएम को पत्र भेजा है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गठित इस 14 सदस्यीय समिति में सीडीओ उपाध्यक्ष और डीपीआरओ सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में प्रमुख सचिव पंचायतीराज द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित कुत्तों के आक्रामक व्यवहारों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसके क्रम में गठित समिति में पशु पालन, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के साथ शिक्षा, समाज कल्याण और अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। गठित समिति के त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी।
निराश्रित कुत्तों के बंध्याकरण और टीकाकरण के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में उन्हें पशु चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर चिह्नित पशु चिकित्सा केंद्रों पर लाने और ले जाने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र पंचायत की होगी। विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी शासनादेश के अनुपालन के लिए नोडल अधिकारी होंगे, जिनके द्वारा मासिक प्रगति रिपोर्ट समय से मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी जाएगी। समिति के बैठकों में संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी खंड विकास अधिकारी शामिल होंगे।
Trending Videos
इसके साथ ही एक कमेटी भी बनाई गई है, जो इसकी निगरानी करेगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव पंचायती राज ने डीएम को पत्र भेजा है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में गठित इस 14 सदस्यीय समिति में सीडीओ उपाध्यक्ष और डीपीआरओ सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में प्रमुख सचिव पंचायतीराज द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित कुत्तों के आक्रामक व्यवहारों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसके क्रम में गठित समिति में पशु पालन, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के साथ शिक्षा, समाज कल्याण और अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। गठित समिति के त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी।
निराश्रित कुत्तों के बंध्याकरण और टीकाकरण के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में उन्हें पशु चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर चिह्नित पशु चिकित्सा केंद्रों पर लाने और ले जाने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र पंचायत की होगी। विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी शासनादेश के अनुपालन के लिए नोडल अधिकारी होंगे, जिनके द्वारा मासिक प्रगति रिपोर्ट समय से मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी जाएगी। समिति के बैठकों में संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सभी खंड विकास अधिकारी शामिल होंगे।
