{"_id":"6975086d23a09c65720971ae","slug":"siddharthnagar-news-traffic-to-be-curbed-overbridge-will-speed-up-travel-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-152321-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: जाम पर लगेगी लगाम... ओवरब्रिज देगा सफर को रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: जाम पर लगेगी लगाम... ओवरब्रिज देगा सफर को रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
एनएच 28 पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू। संवाद
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। विकास की गति बढ़ाने के लिए शुरू हुई खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन परियोजना अब जमीन पर नजर आने लगी है। खेसरहा क्षेत्र के बस्ता में रेलवे स्टेशन और अंडरपास का निर्माण शुरू कराया गया है।
वहीं, इस रेल परियोजना की जिले की सबसे लंबे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। बस्ती-बांसी हाईवे पर छितौनी गांव के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे ब्रिज के निर्माण पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ऐसे में यहां पर जाम का आशंका को देखते हुए उसके लिए पहले से इंतजाम कर दिया गया है। वहीं, रेलवे स्टेशन बनाने का काम तेज हो गया है।
खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन परियोजना वर्ष 2018 में शुरुआत हुई थी। 4940 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजना के डुमरियागंज और बांसी तहसील क्षेत्र से होकर गुजरते हुए खलीलाबाद तक पहुंचेगी। इसके लिए बांसी तहसील क्षेत्र में काम शुरू हो गया। निर्माण कार्य ने अब रफ्तार पकड़ी है। इसके बाद अब इस परियोजना के तहत बस्ती-बांसी मार्ग पर स्थित छितौनी में जिले का पहला और इकलौता रेलवे ओवरब्रिज आकार लेने लगा है।
लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से करीब 1400 मीटर लंबे इस विशाल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होते ही इलाके में हलचल तेज हो गई है। यह ओवरब्रिज भविष्य में ट्रेन के संचालन में न सिर्फ यातायात की रुकावट दूर करेगा बल्कि बस्ती, बांसी, खेसरहा और आसपास के ग्रामीण इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ देगा। इस रेल मार्ग के पूरा होते ही क्षेत्र के हजारों लोग सीधे रेल सेवा से जुड़ जाएंगे, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान और सस्ती होगी। बतसा गांव में स्टेशन पर बनेंगे तीन ट्रैक: खेसरहा क्षेत्र में बतसा गांव के पश्चिम दिशा में स्टेशन के लिए तैयार की गई बिल्डिंग बेसमेंट पर मिट्टी पटाई का काम शुरू होने को है । अब चार मीटर मिट्टी पटाई के साथ स्टेशन के दोनों ओर लगभग 75 मीटर लंबा सरहद बनेगी।
यहां तीन ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिससे गाड़ियों की क्रॉसिंग सुगमता से हो सके। स्टेशन को बेलौहा-घोसियारी मार्ग से जोड़ने की भी तैयारी है। इसके लिए पगारे से बतसा जूनियर हाईस्कूल के रास्ते रेलवे किनारे होते हुए स्टेशन तक सड़क निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
यात्री व मालगाड़ी के ठहराव के लिए पांच ट्रैक: बांसी में भी स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है।
चार मीटर ऊंची बेसमेंट पर काम अंतिम चरण में है, जिसके बाद मिट्टी पटाई का कार्य कराया जाएगा। बांसी को बड़े स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, यहां यात्री और माल गाड़ियों के ठहराव के लिए पांच ट्रैक बनाए जाएंगे। स्टेशन के पीछे मालगोदाम भी स्थापित किया जाएगा। बांसी स्टेशन को बांसी-बस्ती मार्ग से जोड़ा जाएगा और हाईवे से रेलवे लाइन के किनारे होते हुए स्टेशन के लिए नई सड़क का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा कराया जाएगा।
Trending Videos
वहीं, इस रेल परियोजना की जिले की सबसे लंबे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। बस्ती-बांसी हाईवे पर छितौनी गांव के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे ब्रिज के निर्माण पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ऐसे में यहां पर जाम का आशंका को देखते हुए उसके लिए पहले से इंतजाम कर दिया गया है। वहीं, रेलवे स्टेशन बनाने का काम तेज हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन परियोजना वर्ष 2018 में शुरुआत हुई थी। 4940 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजना के डुमरियागंज और बांसी तहसील क्षेत्र से होकर गुजरते हुए खलीलाबाद तक पहुंचेगी। इसके लिए बांसी तहसील क्षेत्र में काम शुरू हो गया। निर्माण कार्य ने अब रफ्तार पकड़ी है। इसके बाद अब इस परियोजना के तहत बस्ती-बांसी मार्ग पर स्थित छितौनी में जिले का पहला और इकलौता रेलवे ओवरब्रिज आकार लेने लगा है।
लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से करीब 1400 मीटर लंबे इस विशाल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होते ही इलाके में हलचल तेज हो गई है। यह ओवरब्रिज भविष्य में ट्रेन के संचालन में न सिर्फ यातायात की रुकावट दूर करेगा बल्कि बस्ती, बांसी, खेसरहा और आसपास के ग्रामीण इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ देगा। इस रेल मार्ग के पूरा होते ही क्षेत्र के हजारों लोग सीधे रेल सेवा से जुड़ जाएंगे, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान और सस्ती होगी। बतसा गांव में स्टेशन पर बनेंगे तीन ट्रैक: खेसरहा क्षेत्र में बतसा गांव के पश्चिम दिशा में स्टेशन के लिए तैयार की गई बिल्डिंग बेसमेंट पर मिट्टी पटाई का काम शुरू होने को है । अब चार मीटर मिट्टी पटाई के साथ स्टेशन के दोनों ओर लगभग 75 मीटर लंबा सरहद बनेगी।
यहां तीन ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिससे गाड़ियों की क्रॉसिंग सुगमता से हो सके। स्टेशन को बेलौहा-घोसियारी मार्ग से जोड़ने की भी तैयारी है। इसके लिए पगारे से बतसा जूनियर हाईस्कूल के रास्ते रेलवे किनारे होते हुए स्टेशन तक सड़क निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
यात्री व मालगाड़ी के ठहराव के लिए पांच ट्रैक: बांसी में भी स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है।
चार मीटर ऊंची बेसमेंट पर काम अंतिम चरण में है, जिसके बाद मिट्टी पटाई का कार्य कराया जाएगा। बांसी को बड़े स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, यहां यात्री और माल गाड़ियों के ठहराव के लिए पांच ट्रैक बनाए जाएंगे। स्टेशन के पीछे मालगोदाम भी स्थापित किया जाएगा। बांसी स्टेशन को बांसी-बस्ती मार्ग से जोड़ा जाएगा और हाईवे से रेलवे लाइन के किनारे होते हुए स्टेशन के लिए नई सड़क का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा कराया जाएगा।
