{"_id":"6923560757081f6d5003eaf5","slug":"siddharthnagar-news-dispute-over-water-flow-in-field-beaten-with-sticks-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-148681-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: खेत में पानी चले जाने को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: खेत में पानी चले जाने को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेही हरदो गांव में हुई घटना
डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेही हरदो गांव में मामूली विवाद को लेकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायती पत्र पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
क्षेत्र के मेही हरदो निवासी निजामुद्दीन का आरोप है कि 21 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे खेत में पानी चले जाने को लेकर गांव के मोहम्मद रईस उनसे विवाद करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो रईस, उनकी पत्नी नुर्जहा, पुत्र अरबाज तथा रिश्तेदार वसीम निवासी वनकटा ने मिलकर उन पर और उनकी पत्नी व बेटी पर लात-घूंसे और डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि हमले में परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर चोटें आईं है। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेही हरदो गांव में मामूली विवाद को लेकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायती पत्र पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
क्षेत्र के मेही हरदो निवासी निजामुद्दीन का आरोप है कि 21 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे खेत में पानी चले जाने को लेकर गांव के मोहम्मद रईस उनसे विवाद करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो रईस, उनकी पत्नी नुर्जहा, पुत्र अरबाज तथा रिश्तेदार वसीम निवासी वनकटा ने मिलकर उन पर और उनकी पत्नी व बेटी पर लात-घूंसे और डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि हमले में परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर चोटें आईं है। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन