सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   Siddharthnagar News : Sardar Patel stirred up entire country in one formula

Siddharthnagar News: सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया

संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर Updated Mon, 24 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
Siddharthnagar News : Sardar Patel stirred up entire country in one formula
शहर में निकाली गई एकता यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, विधायक श्यामधनी
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती कार्यक्रम के तहत रविवार को नगर के जवाहर इंटर कॉलेज पुरानी नौगढ़ से एकता यात्रा निकाली गई। भाजपा जिला इकाई के तत्वावधान में यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए बीएसए ग्राउंड में जनसभा के साथ संपन्न हुई।
Trending Videos

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत की नींव रखी थी।
उन्होंने कहा कि आज हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उसी एकता, अखंडता और राष्ट्र प्रथम की भावना पर आगे बढ़ रहा है, जिसे पटेल जी ने अपने कार्यों से परिभाषित किया था। देश की सुरक्षा, विकास और सामाजिक समरसता के मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा पार्टी द्वारा चल रहा यह अभियान केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि सामाजिक एकता और संगठन की मजबूती का प्रमाण है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं जो घर-घर सरकार की योजनाओं और संदेशों को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए अधिक जोश, अनुशासन और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। सरदार पटेल केवल एक नेता नहीं बल्कि भारत की अखंडता का सबसे मजबूत स्तंभ थे। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय भावना से जुड़े हर नागरिक के लिए प्रेरणा का क्षण है। एकता यात्रा का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाना है कि देश की प्रगति एकता, भाईचारे और सामूहिक संकल्पों से ही संभव है।
विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि कठिनाई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, यदि संकल्प मजबूत हो तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है। मोदी सरकार के 10 वर्षों ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को इतिहास में पहली बार वास्तविक शक्ति दी है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी लाल बाबा समेत दीपक मौर्य, विपिन सिंह, विजयकांत चतुर्वेदी, निशांत पांडेय आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed