{"_id":"692357d8039260baa90f2244","slug":"siddharthnagar-news-information-related-to-the-law-in-chaipal-to-womensiddharthnagar-news-information-related-to-the-law-in-chaipal-to-women-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-148658-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: महिलाओं को चाैपाल में दी कानून से जुड़ी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: महिलाओं को चाैपाल में दी कानून से जुड़ी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खेसरहा। क्षेत्र के कुड़जा गांव में थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुईं। मिशन शक्ति के तहत आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में मिशन शक्ति की टीम ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, नए कानून, साइबर अपराध सुरक्षा, एंटी रोमियो अभियान तथा शक्ति दीदी आदि के तहत विस्तृत जानकारी दी।
महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार सोशल मीडिया, ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी धोखाधड़ी, फर्जी लिंक, बैंकिंग फ्रॉड और डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर होने वाले अपराधों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद मौर्य ने महिलाओं को बताया कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें और लोकेशन साझा करने से बचें। संदेहास्पद गतिविधि दिखने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें। ऑनलाइन पढ़ाई, गेमिंग के दौरान धोखाधड़ी के तरीकों और उनसे बचाव की तकनीकें भी बताई गईं। इस दौरान सकारपार चौराहा और मरवाटिया मोड़ पर एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 12 लोगों से माफीनामा भरवाकर चेतावनी दी गई। इस जन चौपाल का उद्देश्य महिलाओं-बालिकाओं को कानून, अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता बढ़ाना रहा, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहनीय पहल बताया।
Trending Videos
महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार सोशल मीडिया, ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी धोखाधड़ी, फर्जी लिंक, बैंकिंग फ्रॉड और डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर होने वाले अपराधों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद मौर्य ने महिलाओं को बताया कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें और लोकेशन साझा करने से बचें। संदेहास्पद गतिविधि दिखने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें। ऑनलाइन पढ़ाई, गेमिंग के दौरान धोखाधड़ी के तरीकों और उनसे बचाव की तकनीकें भी बताई गईं। इस दौरान सकारपार चौराहा और मरवाटिया मोड़ पर एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 12 लोगों से माफीनामा भरवाकर चेतावनी दी गई। इस जन चौपाल का उद्देश्य महिलाओं-बालिकाओं को कानून, अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता बढ़ाना रहा, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहनीय पहल बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन