{"_id":"697ba214c2cb158378019911","slug":"siddharthnagar-news-school-children-presented-cultural-programs-in-siddharthnagar-festival-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1001-152550-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ढोल बाजे, ढोल बाजे, डम डम बाजे ढोल...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ढोल बाजे, ढोल बाजे, डम डम बाजे ढोल...
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
: सिद्धार्थनगर महोत्सव में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बीएसए ग्राउंड स्थित मुख्य मंच पर प्रतिभा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। 21 विद्यालयों के बच्चों की जोशीली और अनुशासित प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। शहर के श्रीसिंहेश्वरी इंटर काॅलेज की छात्रों ने नागड़ा संग डोल बाजे रे..., की प्रस्तुति मंच के सामने दीर्घा में बैठे दर्शकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान हर प्रस्तुति पर वाह-वाह की गूंज सुनाई देती रही।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय कन्या इंटर कालेज की तेतरी बाजार की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके अलावा देशभक्ति और सांस्कृतिक विषयों पर आधारित समूह नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों के आत्मविश्वास, भाव-भंगिमाओं और मंच पर पकड़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावकों के चेहरे गर्व से खिल उठे। वहीं, मौजूद अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की खुले दिल से सराहना की। बच्चों की प्रस्तुति में मिट्टी की खुशबू, परंपरा की झलक और आधुनिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिला। दर्शकों का उत्साह इस कदर रहा कि हर कार्यक्रम के अंत में तालियों की गड़गड़ाहट देर तक सुनाई देती रही। कार्यक्रम से एक बात सामने आई कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें बेहतर मंच, मार्गदर्शन और अवसर देने की। मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक यही भावना झलकती रही कि यदि स्थानीय प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहन और मंच मिले तो वे राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन नितेश पांडेय ने किया।
Trending Videos
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बीएसए ग्राउंड स्थित मुख्य मंच पर प्रतिभा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। 21 विद्यालयों के बच्चों की जोशीली और अनुशासित प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। शहर के श्रीसिंहेश्वरी इंटर काॅलेज की छात्रों ने नागड़ा संग डोल बाजे रे..., की प्रस्तुति मंच के सामने दीर्घा में बैठे दर्शकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान हर प्रस्तुति पर वाह-वाह की गूंज सुनाई देती रही।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय कन्या इंटर कालेज की तेतरी बाजार की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके अलावा देशभक्ति और सांस्कृतिक विषयों पर आधारित समूह नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों के आत्मविश्वास, भाव-भंगिमाओं और मंच पर पकड़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावकों के चेहरे गर्व से खिल उठे। वहीं, मौजूद अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की खुले दिल से सराहना की। बच्चों की प्रस्तुति में मिट्टी की खुशबू, परंपरा की झलक और आधुनिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिला। दर्शकों का उत्साह इस कदर रहा कि हर कार्यक्रम के अंत में तालियों की गड़गड़ाहट देर तक सुनाई देती रही। कार्यक्रम से एक बात सामने आई कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें बेहतर मंच, मार्गदर्शन और अवसर देने की। मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक यही भावना झलकती रही कि यदि स्थानीय प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहन और मंच मिले तो वे राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन नितेश पांडेय ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
