{"_id":"6173077dec69fc24b2185bbb","slug":"fill-online-declaration-form-by-30-october-sitapur-news-lko6012628162","type":"story","status":"publish","title_hn":"30 अक्तूबर तक भरें ऑनलाइन घोषणा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
30 अक्तूबर तक भरें ऑनलाइन घोषणा पत्र
विज्ञापन

अटरिया (सीतापुर)। क्षेत्र के कोंडरिया में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें उप गन्ना आयुक्त लखनऊ सतेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग ने किसानों के हित में ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की तिथि अब 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इस अंतिम अवसर का लाभ लेते हुए किसान घोषणा पत्र अवश्य भर दें। अन्यथा इस वर्ष सट्टा संचालित नहीं होगा।
गन्ना संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने कहा कि अक्तूबर में ट्रेंच विधि से गन्ने की बोआई कर दें। इसके साथ में आलू, लहसुन, प्याज, धनिया, मटर व सरसों आदि की खेती करें। इससे उसी लागत से दोगुना लाभ कमाया जा सकता है। किसान हर साल अपने एक खेत की मिट्टी की जांच जरूर कराएं।
पूर्व संयुक्त निदेशक गन्ना शोध डॉ. सुचिता सिंह ने कहा कि शरदकालीन गन्ने में अंकुर बेधक कीट का प्रकोप नहीं होता है। अन्य कीट व रोगों का भी कम प्रभाव पड़ता है। जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में ट्राइकोडर्मा का प्रयोग जरूर करें। चीनी मिल हैदरगढ़ के मुख्य गन्ना प्रबंधक शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि किसान स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ना विभाग की गन्ना प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें।
विज्ञापन

Trending Videos
गन्ना संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने कहा कि अक्तूबर में ट्रेंच विधि से गन्ने की बोआई कर दें। इसके साथ में आलू, लहसुन, प्याज, धनिया, मटर व सरसों आदि की खेती करें। इससे उसी लागत से दोगुना लाभ कमाया जा सकता है। किसान हर साल अपने एक खेत की मिट्टी की जांच जरूर कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व संयुक्त निदेशक गन्ना शोध डॉ. सुचिता सिंह ने कहा कि शरदकालीन गन्ने में अंकुर बेधक कीट का प्रकोप नहीं होता है। अन्य कीट व रोगों का भी कम प्रभाव पड़ता है। जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में ट्राइकोडर्मा का प्रयोग जरूर करें। चीनी मिल हैदरगढ़ के मुख्य गन्ना प्रबंधक शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि किसान स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ना विभाग की गन्ना प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें।