{"_id":"68ed35ec5f73db41730f74e3","slug":"more-than-50-complaints-were-received-on-sambhav-day-sitapur-news-c-102-1-slko1053-142289-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: संभव दिवस में आईं 50 से अधिक शिकायतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: संभव दिवस में आईं 50 से अधिक शिकायतें
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 13 Oct 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। बिजली विभाग की ओर से सोमवार को संभव दिवस मनाया गया। इस दौरान अफसरों ने शिकायतें सुनकर एक सप्ताह में निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। संभव दिवस पर 50 से अधिक शिकायतें आईं। अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण ने सुदामापुरी स्थित अपने कार्यालय में शिकायतें सुनीं।
उपभोक्ता मोहित ने बताया कि सोलर पैनल लगवाया है। दो माह बीत गए हैं एक बार भी बिल नहीं आया है। एक साथ बिल जमा करना मुश्किल हो जाएगा। अमित ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया है। तीन दिन से अंधेरा फैला हुआ है। शिकायत के बाद भी अफसर सुन नहीं रहे हैं। इस पर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याएं दूर करवाने का भरोसा दिया। इसी तरह अधिशासी अभियंता प्रथम, द्वितीय, बिसवां व महमूदाबाद ने शिकायतें सुनीें।

उपभोक्ता मोहित ने बताया कि सोलर पैनल लगवाया है। दो माह बीत गए हैं एक बार भी बिल नहीं आया है। एक साथ बिल जमा करना मुश्किल हो जाएगा। अमित ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया है। तीन दिन से अंधेरा फैला हुआ है। शिकायत के बाद भी अफसर सुन नहीं रहे हैं। इस पर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याएं दूर करवाने का भरोसा दिया। इसी तरह अधिशासी अभियंता प्रथम, द्वितीय, बिसवां व महमूदाबाद ने शिकायतें सुनीें।
विज्ञापन
विज्ञापन