{"_id":"68ed3609f3d8a3193803fde7","slug":"the-fine-amount-was-not-recovered-from-two-secretaries-sitapur-news-c-102-1-slko1052-142253-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: दो सचिवों से नहीं वसूली गई जुर्माने की धनराशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: दो सचिवों से नहीं वसूली गई जुर्माने की धनराशि
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 13 Oct 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने बेहटा ब्लाॅक की ग्राम पंचायत भदफर से मांगी गई सूचना आवेदक को न देने पर यहां के दो सचिवों के खिलाफ 25 हजार का जुर्माना चार सितंबर को लगाया था। अब तक इसकी वसूली नहीं की गई है।
बेहटा ब्लॉक के दो सचिवों ने 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भदफर निवासी अखिलेश कुमार पांडेय को सूचनाएं नहीं दी। सूचना आयोग ने कई बार उन्हें तलब किया लेकिन वह आयोग भी नहीं गए। इस पर राज्य सूचना आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों सचिवों से 25 हजार रुपये उनके वेतन से काटकर जमा करने के आदेश चार सितंबर को दिए थे। इसकी वसूली उनके वेतन से करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी जुर्माना की धनराशि की कटौती नहीं की गई है।

बेहटा ब्लॉक के दो सचिवों ने 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भदफर निवासी अखिलेश कुमार पांडेय को सूचनाएं नहीं दी। सूचना आयोग ने कई बार उन्हें तलब किया लेकिन वह आयोग भी नहीं गए। इस पर राज्य सूचना आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों सचिवों से 25 हजार रुपये उनके वेतन से काटकर जमा करने के आदेश चार सितंबर को दिए थे। इसकी वसूली उनके वेतन से करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी जुर्माना की धनराशि की कटौती नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन