{"_id":"68ed35c838fb8430e900977c","slug":"responsible-people-woke-up-tree-guards-were-installed-sitapur-news-c-102-1-stp1001-142291-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: जागे जिम्मेदार, लगाया गया ट्री गार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: जागे जिम्मेदार, लगाया गया ट्री गार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 13 Oct 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन

ट्री गार्ड लगाता कर्मचारी।
विज्ञापन
सीतापुर। शहर में सरायन नदी के किनारे लगाए गए पौधों के ट्री गार्ड गायब होने की खबर का जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने संज्ञान लिया। सोमवार को डीएम के निर्देश के बाद पहुंचे नगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने एक पौधे पर ट्री गार्ड लगाकर उसे जीवनदान दिया। सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी ने बताया कि कुछ स्मैकियों ने ट्री गार्ड उखाड़कर फेंक दिए थे। मौके पर मिले ट्री गार्ड को वापस स्थापित किया गया है। प्रयास है कि पौधों का संरक्षण होता रहे।
सरायन नदी के पुनरुद्धार के संकल्प को पूरा करने के लिए डीएम अभिषेक आनंद ने मुहिम छेड़ी है। सरायन नदी की साफ-सफाई के बाद राज्यमंत्री, डीएम सहित अन्य अफसरों ने पौधरोपण करके सौंदर्यीकरण अभियान की शुरुआत कराई थी। पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए थे। इसके बाद नदी के किनारे से दो दर्जन से अधिक ट्री गार्ड गायब हो गए। इसके बाद पौधों को आवारा मवेशी खा गए। अमर उजाला ने 13 अक्तूबर के अंक में नदी में पड़ा ट्री गार्ड, मवेशी खा गए पौधे शीर्षक खबर प्रकाशित की थी। डीएम ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी को ट्री गार्ड लगवाने के निर्देश दिये। इसके बाद जिम्मेदार जागे और पौधे के साथ ट्री गार्ड को स्थापित किया।
स्थानीय बोले- दोबारा रोपे जाएं पौधे, हो संरक्षण
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार सुबह कर्मचारी आए और एक पौधे को सीधा कर ट्री गार्ड को नदी से निकालकर लगा गये। इस दौरान किसी ने यह नहीं बताया कि जिन पौधों को मवेशी खा गए हैं, उन्हें दोबारा रोपा जाएगा या नहीं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि अभी कई ट्री गार्ड और पौधे गायब हैं। इन्हें दोबारा स्थापित कराया जाए। तभी सरायन नदी का पुरुद्धार हो सकेगा।

सरायन नदी के पुनरुद्धार के संकल्प को पूरा करने के लिए डीएम अभिषेक आनंद ने मुहिम छेड़ी है। सरायन नदी की साफ-सफाई के बाद राज्यमंत्री, डीएम सहित अन्य अफसरों ने पौधरोपण करके सौंदर्यीकरण अभियान की शुरुआत कराई थी। पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए थे। इसके बाद नदी के किनारे से दो दर्जन से अधिक ट्री गार्ड गायब हो गए। इसके बाद पौधों को आवारा मवेशी खा गए। अमर उजाला ने 13 अक्तूबर के अंक में नदी में पड़ा ट्री गार्ड, मवेशी खा गए पौधे शीर्षक खबर प्रकाशित की थी। डीएम ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी को ट्री गार्ड लगवाने के निर्देश दिये। इसके बाद जिम्मेदार जागे और पौधे के साथ ट्री गार्ड को स्थापित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय बोले- दोबारा रोपे जाएं पौधे, हो संरक्षण
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार सुबह कर्मचारी आए और एक पौधे को सीधा कर ट्री गार्ड को नदी से निकालकर लगा गये। इस दौरान किसी ने यह नहीं बताया कि जिन पौधों को मवेशी खा गए हैं, उन्हें दोबारा रोपा जाएगा या नहीं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि अभी कई ट्री गार्ड और पौधे गायब हैं। इन्हें दोबारा स्थापित कराया जाए। तभी सरायन नदी का पुरुद्धार हो सकेगा।