{"_id":"68ed36d5996f1b41890329bf","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-on-the-roof-of-the-canal-house-sitapur-news-c-102-1-slko1037-142269-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: नहर कोठी की छत पर मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: नहर कोठी की छत पर मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 13 Oct 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
उरदौली। कस्बे में नहर कोठी की छत पर सोमवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया। परिजनों ने शव की शिनाख्त अनुराग वर्मा के रूप में की। परिजनाें के अनुसार युवक सोमवार सुबह संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। क्षेत्राधिकारी महोली नागेंद्र चौबे ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि वह कोई आरोप लगाते हैं तो उसकी जांच की जाएगी।
परिजनों के अनुसार उरदौली निवासी अनुराग वर्मा (21) सोमवार सुबह करीब 7 बजे घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ग्रामीणों व पुलिस ने गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर नहर कोठी की छत पर एक शव पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर उन्होंने शव की शिनाख्त की। ग्रामीणों के अनुसार युवक का रिश्तेदारी में एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार चौबे ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
चार माह पूर्व युवक ने काट ली थी हाथ की नस
ग्रामीणों के अनुसार चार माह पहले भी युवक ने एक युवती के चक्कर में अपने हाथ की नस काट ली थी। परिजनों ने युवक का उपचार करवाया था। इसके बाद से वह लगातार युवती के संपर्क में था। इस रिश्ते को लेकर युवक तनाव में भी रहता था। वहीं, कुछ ग्रामीण युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी किए जाने की चर्चा भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।
दस वर्ष पहले जर्जर हो चुकी है नहर कोठी की इमारत
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर युवक का शव पड़ा मिला, वह नहर कोठी की छत है। यह पूरा भवन करीब दस वर्ष से खाली व जर्जर हो चुका है। बताया कि जब से नहर विभाग का पानी का टैक्स माफ हुआ है। तब से भवन खाली है। देखरेख के अभाव में नहर कोठी जर्जर भी है। यहां अक्सर नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यह पूरा भवन करीब पांच बीघा में बना है।

परिजनों के अनुसार उरदौली निवासी अनुराग वर्मा (21) सोमवार सुबह करीब 7 बजे घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ग्रामीणों व पुलिस ने गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर नहर कोठी की छत पर एक शव पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर उन्होंने शव की शिनाख्त की। ग्रामीणों के अनुसार युवक का रिश्तेदारी में एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार चौबे ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार माह पूर्व युवक ने काट ली थी हाथ की नस
ग्रामीणों के अनुसार चार माह पहले भी युवक ने एक युवती के चक्कर में अपने हाथ की नस काट ली थी। परिजनों ने युवक का उपचार करवाया था। इसके बाद से वह लगातार युवती के संपर्क में था। इस रिश्ते को लेकर युवक तनाव में भी रहता था। वहीं, कुछ ग्रामीण युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी किए जाने की चर्चा भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।
दस वर्ष पहले जर्जर हो चुकी है नहर कोठी की इमारत
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर युवक का शव पड़ा मिला, वह नहर कोठी की छत है। यह पूरा भवन करीब दस वर्ष से खाली व जर्जर हो चुका है। बताया कि जब से नहर विभाग का पानी का टैक्स माफ हुआ है। तब से भवन खाली है। देखरेख के अभाव में नहर कोठी जर्जर भी है। यहां अक्सर नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यह पूरा भवन करीब पांच बीघा में बना है।